सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्तियां, ग्रेजुएट्स के अलावा कुछ पदों के लिए 7वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Advertisement
trendingNow12456760

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्तियां, ग्रेजुएट्स के अलावा कुछ पदों के लिए 7वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

CBI Bank Jobs: सेंट्रल बैंक ने फैकल्टी और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं तो बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये रही डिटेल्स...

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्तियां, ग्रेजुएट्स के अलावा कुछ पदों के लिए 7वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Central Bank of India Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फैकल्टी और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां देखिए आवेदन की लास्ट डेट क्या है, चयन प्रक्रिया समेत भर्ती से जुड़ी हर जरूरी डिटेल्स, जो आपके काम आएगी...

CBI Recruitment 2024: कब तक कर सकते हैं अप्लाई? 
आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2024 तक है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बिना देर किए फौरन अपना आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.

CBI Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल, फीस और आयु सीमा
इस भर्ती अभियान जरिए फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट और वॉचमेन-कम-गार्डनर के खाली पदों पर भर्तियां होनी हैं. इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स को किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 22 से 40 साल निर्धारित की गई है. 

CBI Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए ग्रेजुएशन तक की योग्यता चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर नॉलेज और बेसिक अकाउंटिंग के बारे में जानकारी होना जरूरी है. 
वॉचमेन-कम-गार्डनर पदों के लिए आवेदकों से केवल 7 पास तक की योग्यता मांगी है. 

CBI Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू और परफॉर्मेंस शामिल है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिस संबंध में ट्रस्ट का फैसला अंतिम होगा.

CBI Recruitment 2024: कॉन्ट्रैक्ट सैलरी
फैकल्टी पदों के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स का कॉन्ट्रैक्ट अमाउंट 30,000 - 2000 x 5-40000 रुपये तय किया जाएगा.  संतोषजनक रिव्यू/परफॉर्मेंस के आधार पर हर साल 2,000 रुपये सालाना परफॉरमेंस इंसेंटिव दिया जाएगा. जबकि, 300 रुपये मंथली मोबाइल अलाउंस भी दिया जाएगा.

ऑफिस असिस्टेंट को 20,000 - 1500 x 5-27500 रुपये का समेकित सैलरी मिलेगी. हर साल 1,500 रुपये एनुअल परफॉर्मेंस इंसेंटिव मिलेगा, जो संतोषजनक रिव्यू/परफॉर्मेंस पर आधारित होगा.

वॉचमेन-कम-गार्डनर पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12,000 - 800 x 5- 16,000 रुपये का समेकित सैलरी मिलेगी. वहीं, हर साल 1,000 रुपये का एनुअल परफॉर्मेंस इंसेंटिव मिलेगा.

Trending news