GK: भारत के ये अजीबोगरीब ट्रैफिक रूल्स जानकर पकड़ लेंगे अपना सिर, फॉलो नहीं किए तो भरते रह जाएंगे चालान
Advertisement
trendingNow11796450

GK: भारत के ये अजीबोगरीब ट्रैफिक रूल्स जानकर पकड़ लेंगे अपना सिर, फॉलो नहीं किए तो भरते रह जाएंगे चालान

Interesting Traffic Rules: सड़कों पर वाहन चलाने या पैदल चलने के दौरान जनता को एक्सीडेंट से बचाने के लिए सरकार ने कई नियम लागू कर रखें है. आज हम आपको देश के कुछ शहरों में लागू अनोखे ट्रैफिक रूल्स हैं के बारे में बता रहे हैं.

GK: भारत के ये अजीबोगरीब ट्रैफिक रूल्स जानकर पकड़ लेंगे अपना सिर, फॉलो नहीं किए तो भरते रह जाएंगे चालान

Interesting Traffic Rules: सड़कों पर वाहन चलाने के दौरान आपको एक्सीडेंट और चालान से बचना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ता है. भारत में कई शहरों में अजीबोगरीब ट्रैफिक रूल्स हैं, जिन्हें तोड़ने पर चालान कट जाता है. हालांकि, इन अनोखे रूल्स के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये...

वाहन में फर्स्ट-एड किट 
चेन्नई और कोलकाता में इस नियम के मुताबिक सभी को अपने वाहन फर्स्ट-एड किट रखना जरूरी है. अगर आपकी गाड़ी में फर्स्ट-एड किट नहीं है तो आपका चालान बन जाएगा. इसके लिए आपको 500 रुपये अर्थदंड या तीन महीने जेल की हवा खा सकते हैं. 

कार में नो स्‍मोकिंग
दिल्ली-एनसीआर में कार चलाने वाले अगर कार में स्मोकिंग करते पाए गए तो चालान कट जाता है. यहां लागू इस नियम के मुताबिक गाड़ी चलाते समय स्मोकिंग करना कानूनन जुर्म है. वैसे तो किसी भी पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने पर बैन है.

चेन्नई में लागू है ये अजीब नियम
बिना बताए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की गाड़ी ले जाने से आपका चालान कट सकता है. अगर ऐसा करते पकड़े गए तो जुर्माना या 3 महीने की जेल भी हो सकती है. हालांकि, यह ट्रैफिक नियम सिर्फ चेन्नई में लागू है.

मुंबई में ऐसा किया तो कट जाएगा चालान
आजकल लोग कार में ऐसा गैजेट लगवाते हैं, जिसपर आराम से मूवी या वीडियो देखी जा सके. इससे ड्राइवर का ध्यान भटकने के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा रहती है. अगर आप मुंबई में कार ड्राइव करसे समय ऐसा करते हैं तो आपका चालान कट जाएगा.

इंजन बंद रखना जरूरी  
मुंबई में रेड लाइट पर या रोड साइड खड़े होने पर भी अपनी गाड़ी का इंजन बंद नहीं करते और ऐसा करते पकड़े गए तो आपका चालान कट सकता है. हालांकि, ये गलत भी है. बेवजह इंजन ऑन रखने से फ्यूल जलता है और पॉल्यूशन और ज्यादा बढ़ता है, तो यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जब वाहन चला न रहे हो तो इंजन बंद कर दिया जाए.

Trending news