BTech in IEOR क्या है? इस साल से देश के नंबर 1 संस्थान में हो रहा शुरू
Advertisement
trendingNow12352012

BTech in IEOR क्या है? इस साल से देश के नंबर 1 संस्थान में हो रहा शुरू

IIT Bombay BTech in IEOR: बीटेक आईईओआर कोर्स का उद्देश्य प्रक्टिकल प्रॉबलम सॉल्विंग स्किल पर जोर देते हुए अप्लाइड मैथ्मेटिक्स और कंप्यूटिंग में एक ठोस बेस प्रदान करना है.

BTech in IEOR क्या है? इस साल से देश के नंबर 1 संस्थान में हो रहा शुरू

Industrial Engineering and Operations Research: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) ने इस एकेडमिक ईयर से इंडस्ट्रियल इंजीनियरंग एंड ऑपरेशन्स रिसर्च (आईईओआर) में एक नया बीटेक प्रोग्राम शुरू किया है. ये कोर्स अप्लाइड मैथमेटिक्स, कंप्यूटिंग, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट का इंटीग्रेशन है.  जिसका उद्देश्य प्रभावी निर्णय लेने वाले मॉडल का उपयोग करके वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करना है. यह बीटेक प्रोग्राम ऑपरेशन्स रिसर्च और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के मुख्य क्षेत्रों समेत, डेटा साइंस, कंप्यूटिंग और डिसिजन एनालिसिस में इंटरेस्ट रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए आदर्श है.

संचालन अनुसंधान (Operations Research) इंसानों और टेक्नोलॉजी से बनी जटिल व्यवस्थाओं और उनकी बनावट की स्टडी करता है. इसमें मैथ्स और निर्णय लेने के मॉडल जैसे ऑप्टिमाइजेशन, सिमुलेशन, एआई, और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है. ये सब मिलकर अलग-अलग फील्ड में प्लान बनाने, शेड्यूलिंग और कंट्रोल से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं.

औद्योगिक इंजीनियरिंग (Industrial Engineering) का ध्यान इंडस्ट्री और सर्विस की व्यवस्थाओं को डिजाइन करने, उनका विश्लेषण करने, सुधारने, और मैनेज करने पर होता है, ताकि उनकी एफिशिएंसी और इफेक्टिवनेस को लंबे समय तक बनाए रखा जा सके. संचालन अनुसंधान (OR) के टूल्स और कॉन्सेप्ट्स इस क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी हैं.

आईआईटी बॉम्बे में बीटेक आईईओआर प्रोग्राम के लिए एडमिशन इनटेक क्या है?
2024 के लिए एडमिशन करीब 36 सीटो पर होगा.

IEOR में बीटेक के लिए कौन सी जॉब प्रोफ़ाइल उपलब्ध हैं?
संभावित जॉब प्रोफाइल में इंडस्ट्रियल इंजीनियर, ऑपरेशन्स रिसर्चर, डेटा एनालिस्ट, मैनेजमेंट कंस्लटेंट, सप्लाई चेन/लॉजिस्टिक्स एनालिस्ट, ऑपरेशन्स मैनेजर, फाइनेंसियल/रिस्क एनालिस्ट, क्वांटिटेटिव एनालिस्ट, क्वालिटी इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर शामिल हैं.

IAS Success Story: पापा की तंबाकू की दुकान पर काम करने वाले ने दो बार क्रैक किया UPSC, और बन गए IAS

कौन सी कंपनियां IE/OR ग्रेजुएट्स को नौकरी देती हैं?
आईई/ओआर (Industrial Engineering/Operations Research) की डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को कई बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल जाती है. इनमें ई-कॉमर्स (अमेजन, फ्लिपकार्ट), रिटेल (वॉलमार्ट, डीमार्ट), टेक्नोलॉजी (गूगल, ऐप्पल), ऑटोमोबाइल (हुंडई, टाटा), मैन्युफैक्चरिंग (बोइंग, जॉनसन एंड जॉनसन), एयरलाइंस (एयर इंडिया), कंसल्टिंग (टीसीएस, मैकिन्से), वित्तीय सेवाएं (पीडब्ल्यूसी), ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स (फेडेक्स, डीएचएल), और कई स्टार्टअप्स शामिल हैं.

क्या IEOR महिलाओं के लिए सही करियर ऑप्शन है?
IEOR किसी के लिए भी सही फील्ड है, जो उनकी रुचि और जुनून पर निर्भर करता है.

IEOR में बीटेक के बाद पोस्ट ग्रेजुएट स्टडी के विकल्प क्या हैं?
पोस्ट ग्रेजुएट ऑप्शन में IE/OR, संबंधित इंजीनियरिंग सब्जेक्ट, मैनेजमेंट, या डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फाइनेंशियल इंजीनियरिंग और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे फील्ड में डिग्री शामिल हैं.

कौन थीं भारत की पहली महिला डॉक्टर और ग्रेजुएट? 8 बच्चों की मां को क्यों लड़नी पड़ी कानूनी लड़ाई

Trending news