UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती के फिजिकल में अब इस चीज के इस्तेमाल पर लगी रोक, ये है नया विकल्प
Advertisement
trendingNow12635671

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती के फिजिकल में अब इस चीज के इस्तेमाल पर लगी रोक, ये है नया विकल्प

UP Police Constable PET: पीएसटी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होने वालों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है. यह 10 फरवरी से शुरू होंगे.

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती के फिजिकल में अब इस चीज के इस्तेमाल पर लगी रोक, ये है नया विकल्प

UP Police PET 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पीईटी यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में कैंडिडेट्स कलाई में घड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. बोर्ड ने पीईटी स्थल में डिजिटल घड़ी की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ परीक्षा नियंत्रक की ओर से सोशल मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर डायरेक्ट भर्ती-2023 के अंतर्गत क्वालिफाई कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किए जाने वाले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के दौरान कलाई घड़ी के इस्तेमाल का अनुरोध कुछ कैंडिडेट्स द्वारा किया गया था.

बोर्ड द्वारा इस अनुरोध पर सम्यक विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि टेस्ट की शुचिता की अप्रोच कैंडिडेट्स किसी भी तरह की कलाई घड़ी का इस्तेमाल पीईटी के दौरान नहीं करेंगे. कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए स्थल पर डिजिटल क्लॉक का प्रबंध बोर्ड द्वारा किया जा रहा है.

पीएसटी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होने वालों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है. यह 10 फरवरी से शुरू होंगे. फिजिकल टेस्ट सफल होने के लिए दौड़ पूरी करनी होगी. बोर्ड ने बताया कि रिकॉर्ड्स की स्क्रूटनी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (डीवी/पीएसटी) में क्वालिफाई कैंडिडेट्स, जिनकी डीवी/पीएसटी 26 दिसंबर 2024 से 24 जनवरी 2025 के बीच एडिट की गई हो, ऐसे कैंडिडेट्स का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट कार्यवाही के एडमिट कार्ड फर्स्ट फेज के तीन फरवरी को लिंक के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं.

Success Story: पापा स्कूल से कटवाने चाहते थे नाम, बेटे ने रच दिया इतिहास; देखते रह गए लोग

इसके साथ ही पहले फेज (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) में वेरिफिकेशन आदि लीगल रीजन की वजह से छूटे अभ्यर्थियों तथा जिन अभ्यर्थियों की डीवी/ पीएसटी 27 दिसंबर 2024 से एडिट की गई हो, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) सेकंड फेज के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर 10 फरवरी को उपलब्ध कराया जाएगा.

'मेरी हैंडराइटिंग सुधारने की टीचर्स ने बहुत कोशिश की लेकिन...सुंदर नर्सरी में लगी PM मोदी की पाठशाला

इनपुट भाषा से

Trending news