UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कब हो सकता है पेपर और कितनी है फीस?
Advertisement
trendingNow12649122

UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कब हो सकता है पेपर और कितनी है फीस?

UP BEd JEE 2025 Registration: यूपी संयुक्त बी.एड प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए, कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.

UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कब हो सकता है पेपर और कितनी है फीस?

UP BEd JEE Bundelkhand University: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रवेश परीक्षा राज्य के 22 विश्वविद्यालयों और लगभग 2300 संबद्ध कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले दो साल के बी.एड. कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च, 2025 है. कैंडिडेट्स 15 मार्च, 2025 तक लेट फीस के साथ यूपी बीएड जेईई के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को जारी किया जाएगा और परीक्षा संभवतः 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी.

कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

बीएड के ऑनलाइन आवेदन में कैंडिडेट्स को तर्जनी अंगुली स्कैन करवाना जरूरी होगा. इसके साथ ही अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और साइन स्कैन कर अपलोड करना जरूरी होगा. इन तीनों के बाद ही आवेदन ऑनलाइन भरा जा सकेगा. इसके साथ ही रिडर्वेशन वाले कैंडिडेट्स को अपने आवेदन के साथ सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा.

यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन: कौन आवेदन कर सकता है?

यूपी संयुक्त बी.एड प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए, कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. हालांकि, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए कम से कम मार्क्स 55 फीसदी होने चाहिए. इस परीक्षा में बैठने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन: आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें और यूपी बी.एड जेईई आवेदन फॉर्म पूरा करें.

स्टेप 4: जरूरी फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक्नॉलेजमेंट फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

Sarkari Naukri: ये हैं इस हफ्ते की सरकारी नौकरियां, आपके लिए कौन सी है फिट

यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन: आवेदन फीस

सामान्य, पिछड़ा वर्ग व अन्य राज्यों के बीएड कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस 1400 रुपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपये देने होंगे. इसमें ऑनलाइन भुगतान ई-चालान के साथ ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकेगा.

UPSC: यूपीएससी के बाद क्या होता है? सिविल सर्वेंट ने बताया कैसे होती है LBSNAA में लाइफ

उत्तर प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि प्रो. एसपी सिंह, प्रो. डीके भट्ट और प्रो. सौरभ श्रीवास्तव को राज्य समन्वयक बनाया गया है. यह परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी.

NEET PG Exam: 10, 20, 50 नहीं नीट पीजी 2024 एग्जाम से NBEMS के कलेक्ट किए इतने करोड़ रुपये

Trending news