General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.
Trending Photos
General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल 1 - बताएं आखिर भारत की पहली महिला आईएएस ऑफिसर (First Female IAS Officer) कौन थी?
जवाब 1 - दरअसल, पहली महिला आईएएस ऑफिसर अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra) थीं.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन अध्यक्ष पद की सेवा करेगा?
जवाब 2 - बता दें कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में अध्यक्ष पद की सेवा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) करेंगे.
सवाल 3 - बताएं जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय कौन था?
जवाब 3 - दरअसल, जलियावाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफॉर्ड (Lord Chelmsford) था.
सवाल 4 - भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 4 - बता दें कि भारत में कॉफी का उत्पादन सबसे ज्यादा कर्नाटक राज्य करता है.
सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हिंदू नेपोलियन के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 5 - हिंदू नेपोलियन के नाम से स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) को जाना जाता है.
सवाल 6 - बताएं आखिर दुनिया में वो कौन से तीन देश हैं, जो किसी और देश के अंदर बसे हुए हैं?
जवाब 6 - दरअसल, लेसोथो (Lesotho), सैन मैरिनो (San Marino) और वेटिकन सिटी (Vatican City) ही दुनिया के वो तीन देश हैं, जो पूरी तरह से एक दूसरे देश से घिरे हुए हैं. लेसोथो पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के भीतर स्थित है, जबकि सैन मैरिनो और वेटिकन सिटी दोनों इटली के भीतर स्थित हैं.