GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: यूपीएससी, एमपीपीएससी, एसएससी, रेलवे जैसी तमाम परीक्षाओं में कई तरह के सवाल पूछे जाते है, जिसमें जनरल नॉलेज बहुत ज्यादा जरूरी होता है. जीके हर कोई पढ़ना पसंद करता है. इंटरनेट पर भी जीके से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है. किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए स्टूडेंट्स का जीके सेक्शन स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. इसके लिए बहुत से लोग बुक्स पढ़ना स्टार्ट करते हैं या फिर हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजकर अपना जीके डेवलप करते रहते हैं. ऐसे में हम यहां आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं....
सवाल - वो क्या है, जिसे हम खोलते नहीं लेकिन बंद जरूर करते हैं?
जवाब - अलार्म, जिसे हम खोलते तो नहीं हैं, लेकिन बंद जरूर करते हैं.
सवाल - वो कौन सा फल है, जिसे हम बिना धोए भी खा सकते हैं?
जवाब - केला, जिसे हम बिना धोए भी खा सकते हैं.
GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
सवाल - कौन सा जीव है, जो अपने आप नर से मादा बन सकता है?
जवाब - ऑक्टोपस (Octopus), जो नर से मादा बन सकता है.
सवाल - आप 12 केलों को 11 लोगों में बिना काटे कैसे बांटेंगे, बताएं ये कैसे होगा?
जवाब - आप केले का शेक बनाकर 12 केलों को 11 लोगों में बिना काटे बांट सकते हैं.
वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरस जाती हैं लड़कियां?
सवाल - अगर आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं. पहले स्टैंड पर 2 उतरीं और 4 चढ़ीं, दूसरे स्टैंड पर 5 उतरीं और 2 चढ़ीं, अगले स्टैंड पर 2 उतरीं और 3 चढ़ीं. अब बताओ कि बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?
जवाब - बस में कुल 11 सवारियां (10 सवारी और 1 आप) सफर कर रही हैं.
सवाल - बूझो भैया एक पहेली, जब काटो तो नई नवेली?
जवाब - इस पहेली का सटीक जवाब है 'पेंसिल', जो हर बार छिलने पर नई हो जाती है.
GK Quiz: वो कौन है जो सुबह चार पैरों पर, दोपहर दो पैरों पर और शाम तीन पैरों पर चलता है?