RSMSSB CET Marks: मार्कशीट में कैंडिडेट्स अपनी पूरी डिटेल जरूर चेक कर लें अगर कोई गलती मिलती है तो तुरंत संबंधित अथॉरिटी से कॉन्टेक्ट करें.
Trending Photos
RSMSSB CET 2025 Marks: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) सितंबर के महीने में ग्रेजुएशन लेवल के लिए राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) में शामिल होने वाले सभी छात्रों के मार्क्स जारी करने वाला है. मार्क्स एसएसओ राजस्थान की वेबसाइट यानी sso.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे. मार्क्स डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.
Rajasthan CET Normalization Formula for Calculating Marks
परीक्षा कई शिफ्टों में हुई थी, और हर शिफ्ट के पेपर का लेवल अलग-अलग था, इसलिए बोर्ड ने नॉर्मलाइजेशन का तरीका अपनाया है. नॉर्मलाइजेशन से सभी के नंबरों को एक समान पैमाने पर लाया जाता है, जिससे परीक्षा में सबके साथ बराबरी का व्यवहार हो सके. जिससे मुश्किल शिफ्ट वाले बच्चों के नंबर भी, आसान शिफ्ट वालों के बराबर माने जाते हैं, ताकि किसी के साथ कोई नाइंसाफी न हो.
How to Download Rajasthan CET Scorecard 2025
आधिकारिक वेबसाइट से अंक डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है:
स्टेप 1: आरएसएमएसएसबी राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: 'Login to RajSSO' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना SSOID या यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें और 'Login' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएशन मार्क्स डाउनलोड करें.
स्टेप 5: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें.
RSMSSB CET Marksheet 2025 में मिलेंगी ये जानकारी
रिजल्ट एक स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया जाएगा, और आप उसमें ये जानकारी देख सकेंगे:
उम्मीदवार का नाम
जन्म तिथि
रोल नंबर
श्रेणी (कैटेगरी)
पंजीकरण संख्या/ एसएसओ आईडी
परीक्षा का स्तर (ग्रेजुएशन या सीनियर सेकेंडरी)
प्राप्त अंक
कुल अंक
पास स्टेटस (पास हुए या नहीं)
आरएसएमएसएसबी सीईटी मार्क्स लिंक 2025
उम्मीदवार दिए गए लिंक के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं. वे इसे एसएसओ आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं. मेरिट इस महीने की शुरुआत में जारी हुई थी. अब, सभी स्टूडेंट्स के मार्क्स, चाहे वे योग्य हों या नहीं, आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.
Rajasthan SSO CET Marks Download Link
RSMSSB CET Marks Download Link 2