GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending Photos
GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - अशोक का धम्म क्या था, और इसका उद्देश्य क्या था?
जवाब 1 - अशोक का "धम्म" (धर्म) बौद्ध धर्म की शिक्षाओं पर आधारित था, जिसका उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, नैतिकता, और अहिंसा का प्रचार करना था. अशोक ने अपने धर्म का प्रचार करने के लिए स्तंभों और शिलालेखों पर अपने संदेश खुदवाए, जो भारत, नेपाल, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान में पाए जाते हैं.
सवाल 2 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई और इसका उद्देश्य क्या था?
जवाब 2 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी. इसकी स्थापना अंग्रेज अधिकारी ए. ओ. ह्यूम ने की थी. इसका उद्देश्य भारतीय जनता को ब्रिटिश शासन के प्रति जागरूक करना और भारतीयों के अधिकारों की रक्षा करना था. शुरुआती वर्षों में कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक, आर्थिक और प्रशासनिक सुधारों के लिए ब्रिटिश सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत करना था. बाद में, कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सवाल 3 - अकबर का शासनकाल क्यों महत्वपूर्ण माना जाता है?
जवाब 3 - अकबर मुगल साम्राज्य का तीसरा शासक था. उसका शासनकाल 1556 से 1605 तक रहा. उसने साम्राज्य का विस्तार उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक किया. अकबर ने "दीन-ए-इलाही" नामक नया धर्म शुरू किया, जिसमें हिंदू और इस्लाम सहित विभिन्न धर्मों के अच्छे पहलुओं को शामिल किया गया. प्रशासन में उसने जमींदारी और मनसबदारी प्रथा लागू की, जो प्रभावशाली भूमि और सैन्य व्यवस्था थी. अकबर ने "इलाही संवत" नामक नया कैलेंडर शुरू किया और कला तथा वास्तुकला को प्रोत्साहन दिया. उसी के समय में फतेहपुर सीकरी का भी निर्माण हुआ.
सवाल 4 - वो कौन सा फल है, जिसके बीज उस फल के बाहर होते हैं?
जवाब 4 - दरअसल, वो फल है स्ट्रॉबेरी (Strawberry), जिसके बीज उस फल के बाहर होते हैं.