NEET PG Exam Fees: 2024 में, एनबीईएमएस ने नीट पीजी परीक्षा की फीस को सभी कैटेगरी के आवेदकों के लिए 750 रुपये कम करने का फैसला किया था.
Trending Photos
NBEMS NEET PG 2024: एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत, नीट पीजी के उम्मीदवार डॉ. अमन कौशिक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने बताया है कि उन्होंने नीट पीजी 2024 की परीक्षा फीस से कुल 75 करोड़ रुपये से ज़्यादा जमा किए हैं. इस आरटीआई में परीक्षा फीस से जमा हुई कुल रकम और उसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी मांगी गई थी.
2024 में, एनबीईएमएस ने नीट पीजी परीक्षा की फीस को सभी कैटेगरी के आवेदकों के लिए 750 रुपये कम करने का फैसला किया था. एनबीईएमएस के एक बयान के मुताबिक, जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3,500 रुपये और एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 2,500 रुपये का भुगतान करना पड़ा, ताकि हजारों इच्छुक छात्रों को मदद मिल सके.
2019 में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए NEET PG की फीस 3750 रुपये थी. 2021 में यह बढ़कर 4250 रुपये हो गई, जो 1 जनवरी 2024 से घटकर 3500 रुपये कर दी गई थी. एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए फीस 2019 में 2750 रुपये से थी. फिर 2021 में बढ़कर 3250 रुपये हो गई, जो 2024 तक फिर से घटकर 2500 रुपये हो गई.
UPSC: यूपीएससी के बाद क्या होता है? सिविल सर्वेंट ने बताया कैसे होती है LBSNAA में लाइफ
एडएक्सलाइव के साथ बातचीत में, डॉ. कौशिक ने उम्मीदवारों को पेश आने वाली चुनौतियों के बारे में चिंता जताई, जैसे कि एनबीईएमएस द्वारा अच्छी खासी कमाई करने के बावजूद परीक्षाओं से ठीक पहले उन्हें रद्द कर दिया जाना. आरटीआई के जवाब में, एनबीईएमएस ने बताया कि वे खर्चों को दर्ज करने के लिए कैश अकाउंटिंग मेथड का इस्तेमाल करते हैं, यानी जब उन्हें पेमेंट के लिए इनवॉइस मिलती है, तभी वे उसे खर्चों में लिखते हैं.
Sarkari Naukri: ये हैं इस हफ्ते की सरकारी नौकरियां, आपके लिए कौन सी है फिट