अगले 3 महीने में ऐसे करें NEET-UG 2025 की तैयारी, फॉलो करें ये स्टडी प्लान, पहली बार में होगा सेलेक्शन!
Advertisement
trendingNow12623054

अगले 3 महीने में ऐसे करें NEET-UG 2025 की तैयारी, फॉलो करें ये स्टडी प्लान, पहली बार में होगा सेलेक्शन!

NEET-UG 2025 Preparation Strategy: अगर आप इस साल नीट यूजी 2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप यहां अगले 3 महीने में परीक्षा की तैयारी का पूरा स्टडी प्लान देख सकते हैं.

अगले 3 महीने में ऐसे करें NEET-UG 2025 की तैयारी, फॉलो करें ये स्टडी प्लान, पहली बार में होगा सेलेक्शन!

How to Prepare For NEET-UG 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 (NEET-UG 2025) की परीक्षा पास आ रही है और यह समय अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने और मजबूत करने का है. अगर आप पहली बार में ही सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो सही रणनीति और स्मार्ट स्टडी प्लान को अपनाना जरूरी है. अगले 3 महीनों में सही दिशा में पढ़ाई करके आप NEET में बेहतर स्कोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस समय का सही उपयोग कर सकते हैं.

पहला महीना: सिलेबस पूरा करें और मजबूत नींव बनाएं

1. NCERT पर फोकस करें – NEET का लगभग 90% सिलेबस NCERT से आता है, इसलिए इसे अच्छे से कवर करें.

2. हर विषय के लिए समय तय करें –  
- बायोलॉजी – रोज 4-5 घंटे (यह सबसे अधिक अंक देने वाला विषय है).
- केमिस्ट्री – रोज 3-4 घंटे (फिजिकल, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक पर ध्यान दें).
- फिजिक्स – रोज 3-4 घंटे (न्यूमेरिकल और कंसेप्ट्स पर काम करें).

3. शॉर्ट नोट्स बनाएं – महत्वपूर्ण फॉर्मूले, रिएक्शन और डायग्राम लिखें.  

4. रोजाना कम से कम 100 MCQs हल करें – इससे आपकी स्पीड और एक्युरेसी बढ़ेगी.

5. हर हफ्ते एक मॉक टेस्ट दें – और अपनी गलतियों का एनालिसिस करें.

दूसरा महीना: रिवीजन और मॉक टेस्ट पर फोकस करें

1. पहले पढ़े हुए टॉपिक्स को दोहराएं और कमजोर विषयों पर ध्यान दें.
2. हर हफ्ते कम से कम 3 फुल सिलेबस मॉक टेस्ट दें.
3. गलतियों को समझें और कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करें.
4. फिजिक्स और केमिस्ट्री के फॉर्मूले रोजाना याद करें.
5. टाइम मैनेजमेंट सीखें – कठिन प्रश्नों पर ज्यादा समय बर्बाद न करें.

तीसरा महीना: फाइनल रिवीजन और फुल-लेंथ टेस्ट

1. केवल रिवीजन करें और नए टॉपिक्स पढ़ने से बचें.
2. रोजाना 1 मॉक टेस्ट दें और उसमें की गई गलतियों को दोबारा न दोहराएं.
3. टाइम मैनेजमेंट और पेपर सॉल्विंग स्ट्रेटेजी पर ध्यान दें.
4. सही प्रश्नों का चुनाव करें, नेगेटिव मार्किंग से बचें.
5. आराम और हेल्दी डाइट का ध्यान रखें, ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहें.

एक्स्ट्रा टिप्स:

1. NCERT की किताबों को प्राथमिकता दें.
2. मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस अधिक करें.
3. रोजाना फिजिक्स के 50-100 न्यूमेरिकल हल करें.
4. टाइम मैनेजमेंट में सुधार करें.
5. नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए सिर्फ वही उत्तर दें, जिनमें आप श्योर हों.

अगर आप इस स्टडी प्लान को सही तरीके से फॉलो करेंगे, तो NEET-UG 2025 में पहली बार में ही सेलेक्शन पक्का हो सकता है!

Trending news