GK Quiz: कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरस जाती हैं लड़कियां?
Advertisement
trendingNow12633076

GK Quiz: कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरस जाती हैं लड़कियां?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जीके क्विज लेकर आए हैं. ये सवाल-जवाब आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. 

GK Quiz: कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरस जाती हैं लड़कियां?

GK Quiz In Hindi: लाखों लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, जिनमें जीके के सवाल पूछे जाते है. जनरल नॉलेज बहुत जरूरी विषय है, जिसे हर कोई पढ़ना पसंद करता है. इंटरनेट पर भी जीके से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है. स्टूडेंट्स का जीके सेक्शन स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. इसके लिए लोग बुक्स पढ़ते हैं या फिर ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजकर अपना जीके डेवलप करते हैं. ऐसे में हम यहां आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं....

सवाल - दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब - पूरी दुनिया में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आता है.

सवाल - किस देश के पास अपनी आर्मी नहीं है?
जवाब - आइसलैंड वो देश है, जिसकी अपनी कोई आर्मी या फोर्स नहीं है. 

सवाल - हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब - हर सेकेंड करीब 100 बार गिरती है.

GK Quiz: वो कौन है जो सुबह चार पैरों पर, दोपहर दो पैरों पर और शाम तीन पैरों पर चलता है? 

सवाल - कौन सा जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
जवाब - वो मगरमच्छ ही है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है. 

सवाल - विश्व का पहला नोट किस देश में छपा था?
जवाब - दुनिया का सबसे पहला नोट चीन में छापा गया था.

आम के एक पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा व्यक्ति बैठा है, आम गिरेगा तो उसे पहले कौन उठाएगा?

सवाल - वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, प्यार और शादी के लिए तरस जाती हैं लड़कियां?
जवाब - कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजील के नोइवा दो कोरडेएरो कस्बे की लड़कियां शादी के लिए तरसती हैं. इस गांव में लड़कों की संख्या कम है. इसी कारण वहां महिलाओं की ज्यादा चलती है. खेती और पशुपालन से संबंधित काम भी यहां लड़कियां ही करती हैं. कस्बे की कुछ महिलाएं शादीशुदा हैं, लेकिन उनके पति और 18 साल से बड़े लड़के काम के लिए दूर शहर में रहते हैं. वहां की लड़कियां चाहती हैं कि शादी के बाद लडक़ा उनके कस्बे में आकर उन्हीं के नियम-कायदों का पालन कर रहे.

Trending news