GK Quiz in Hindi : सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट लेकिन जनरल नॉलेज सबके लिए जरूरी होती है क्योंकि इसके बिना सफल हो पाना बहुत मुश्किल है.
Trending Photos
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो साल में एक बार पानी पीता है?
जवाब 1 - जैकोबिन कोयल (Jacobin Cuckoo) यानी चातक एक ऐसा पक्षी है जो सिर्फ और सिर्फ बरसात का ही पानी पीता है. इसे पपीहा भी कहा जाता है.
सवाल 2 - ऐसी कौन सी चीज है जो हवा से भी हल्की है?
जवाब 2 - कार्बन एरोजेल और इसका घनत्व हवा के घनत्व के छठे हिस्से के बराबर है.
सवाल 3 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है ?
जवाब 3 - चकोर ही वो पक्षी है जो चंद्रमा के प्यार में रोता है.
सवाल 4 - ऐसे कौन से पक्षी हैं जो दूध देते हैं?
जवाब 4 - राजहंस, कबूतर, एम्परर पेंगुइन, वे पक्षी हैं जो दूध देने के लिए जाने जाते हैं.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो उड़ता नहीं है?
जवाब 5 - पंख होने के बाद भी ऑस्ट्रिच उड़ नहीं सकता है.
सवाल 6 - ऐसा कौन सा पक्षी है, जो हाथ लगाने से मर जाता है?
जवाब 6 - टीटोनी नामक पक्षी है जो हाथ लगाने से मर जाता है.
GK Quiz: दुनिया में ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
सवाल 7 - वह कौन सा पक्षी है जो बच्चों की तरह रोता है?
जवाब 7 - इस पक्षी का नाम lyrebird है. जो बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह रोता है. साथ ही यह पक्षी काफी अलग अलग आवाजें भी निकाल सकता है.
GK Quiz: दुनिया में ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?