GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: अगर आप सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स में अपडेट रहना जरूरी है. इन विषयों को पढ़ने की हैबिट बनाने से आप कम समय में ज्यादा नॉलेज हासिल कर सकते है. वहीं, कुछ लोगों को नॉलेज बढ़ाने के लिए भी जीके और करंट अफेयर्स पढ़ने का शौक होता है. हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. इन सवालों का जवाब देने से न केवल आपकी तैयारी का लेवल बढ़ेगा, बल्कि आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होगा.
सवाल - दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है?
जवाब - समय ऐसी चीज है, जो एक बार निकल जाए, तो वापस नहीं आता.
सवाल - किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा बिकता है?
जवाब - डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्यूल पनीर दुनिया का सबसे महंगा पनीर है, जो गधी के दूध से बनता है. हालांकि, ये सामान्य गधी नहीं, बल्कि सर्बिया की खास प्रजाति की गधी 'बाल्कन' के दूध से तैयार किया जाता है. प्यूल चीज बनाने के लिए 60 फीसदी बाल्कन का और 40 फीसदी बकरी का दूध मिलाया जाता है.
GK Quiz: वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं डाली जाती?
सवाल - दुनिया में किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
जवाब - हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं.
सवाल - कौन सा जानवर है, जो अपनी नाक से पानी पीता है?
जवाब - हाथी ही है, जो अपनी नाक से पानी पीता है.
सवाल - वो कौन का जानवर है, जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब- चींटी अगर एक बार सो जाए तो वो दोबारा जागती ही नहीं है.
GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
सवाल - वो कौन सी चीज है, जिसकी आंखें तो हैं लेकिन वो अंधी है, पैर हैं फिर भी चलती नहीं है, मुंह है लेकिन मौन रहती है?
जवाब - खेलने वाली गुड़िया, जिसकी आंखें होती है पर वो अंधी है, पैर है होते हैं पर लंगड़ी है, मुंह है पर मौन रहती है.