GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है.
Trending Photos
GK Questions Answers PDF: पढ़ाई या नौकरी की जब भी बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?
जवाब 1 - हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.
सवाल 2 - सबसे ज्यादा लोहा किस सब्जी में पाया जाता है?
जवाब 2 - सबसे ज्यादा लोहा किस मेथी में पाया जाता है.
सवाल 3 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
जवाब 3 - भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल केला है.
सवाल 4 - भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
जवाब 4 - भारत में रेलगाड़ी के पहिए बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.
GK Quiz: किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?
सवाल 5 - किस जीव का 2 दिल और 9 दिमाग होता है?
जवाब 5 - ऑक्टोपस के 2 दिल और 9 दिमाग होते हैं.
GK Quiz: दुनिया में ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
सवाल 6 - सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो; बताओ क्या है?
जवाब 6 - सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो, ये सल्फर होती है.