GK Quiz: वो मुगल शहंशाह, जिसे एक नहीं 2 बार दफनाया गया था?
Advertisement
trendingNow12628020

GK Quiz: वो मुगल शहंशाह, जिसे एक नहीं 2 बार दफनाया गया था?

GK Quiz: जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. जॉब इंटरव्यू में जीके से जुड़े सवाल-जवाब के जरिए में कैंडिडेट्स को परखा जाता है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. 

GK Quiz: वो मुगल शहंशाह, जिसे एक नहीं 2 बार दफनाया गया था?

GK Quiz In Hindi: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप इन्हें नोट करके रख सकते हैं.

सवाल- नासिक शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब - नासिक शहर गोदावरी नदी (Godavari River) के किनारे बसा हुआ है.

सवाल- किस भारतीय राज्य में 'ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक' की स्थापना हुई थी?
जवाब - ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना पश्चिम बंगाल (West Bengal) में की गई थी.

ऐसा क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?

सवाल- क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा और सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?
जवाब - क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जो लगभग 3,42,239 वर्ग किलोमीटर में है. वहीं, गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 3,702 वर्ग किलोमीटर है. 

सवाल- वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब - गुलाब जामुन में फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं. 

सवाल- कौन सा देश है, जिसे 'दुनिया की छत' कहा जाता है?
जवाब - तिब्बत को दुनिया की छत कहा जाता है.

लड़कियों के ऐसे दो नाम बताएं, जिनके अंग्रेजी के नाम में A, E, I, O, U ना आता हो?

सवाल - वो मुगल शहंशाह, जिसे एक नहीं 2 बार दफनाया गया था?
जवाब - भारत में मुगल वंश की स्थापना करने वाले बादशाह 'बाबर' को दो बार दफनाया गया, उसकी इच्छा थी कि उसे काबुल में दफनाया जाए, वहां मकबरा तैयार होने तक उसे आगरा में ही रखा गया. इतिहास के पन्ने पलटने पर पता चलता है कि काबुल में दफनाने से पूहले बाबर को आगरा में चौबुर्जी में दफन किया गया था. 1530 में बाबर की मृत्यु के छह माह बाद उसके शव को काबुल ले जाकर दफनाया गया. 

Trending news