CBSE Board Exams Guidelines: परीक्षा की शुरुआत में मिलने वाले 15 मिनट का समय बहुत जरूरी है. इस समय का इस्तेमाल पूरे पेपर को जल्दी से देखने के लिए करें.
Trending Photos
CBSE Board Exams 2025 Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करेगा. इस साल लगभग 42 लाख स्टूडेंट भारत में 7,842 केंद्रों और विदेशों के 26 देशों में परीक्षा देंगे. सीधे शब्दों में कहें तो, 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, और बहुत सारे बच्चे, देश-विदेश में, इन परीक्षाओं में बैठेंगे.
एग्जाम डे टिप्स
आत्मविश्वास बनाए रखें: अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और परीक्षा के दौरान शांत और एकाग्र रहें.
पानी पीते रहें: अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें और नियमित अंतराल पर ब्रेक लेते रहें.
ध्यान भटकाने से बचें: सोशल मीडिया से दूर रहें और लंबी फोन कॉल से बचें जो चिंता पैदा कर सकती हैं.
एग्जाम डे स्ट्रेटजी
पहले 15 मिनट को अधिकतम कैसे करें?
परीक्षा की शुरुआत में मिलने वाले 15 मिनट का समय बहुत जरूरी है. इस समय का इस्तेमाल पूरे पेपर को जल्दी से देखने के लिए करें. सवालों को इस तरह बांट लें: कौन से सवाल सीधे फॉर्मूले पर आधारित हैं, कौन से आसान हैं, और कौन से मुश्किल लग रहे हैं. सबसे पहले उन सवालों को करें जो आपको जल्दी से आते हैं, और मुश्किल सवालों को कैसे हल करना है, इसकी प्लानिंग बना लें. मतलब, 15 मिनट में पेपर पढ़कर ये तय कर लें कि क्या करना है और कैसे करना है.
Common mistakes to avoid
जल्दी-जल्दी कैलकुलेशन करने से बचें: अपनी सभी गिनती को दोबारा चेक कर लें ताकि छोटी-छोटी गलतियां न रह जाएं.
डायग्राम छोड़ना नहीं: 5 नंबर वाले सवालों में जहां डायग्राम ज़रूरी है, उन्हें ज़रूर बनाएं ताकि पूरे नंबर मिल सकें.
आखिरी जवाब को हाइलाइट करें: अपने फाइनल आंसर को साफ़-साफ़ दिखाएं ताकि परीक्षक को आसानी से पता चल जाए. मतलब, उत्तर को ऐसे लिखें कि वो तुरंत नजर में आ जाए.
स्टूडेंट्स के लिए खास निर्देश
परीक्षा केंद्र में आने के नियम:
सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसलिए, सभी को समय से पहले पहुंचना होगा.
छात्रों को अपनी स्कूल यूनिफॉर्म पहननी होगी और अपने स्कूल के पहचान पत्र के साथ सीबीएसई द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड और केवल जरूरी स्टेशनरी का सामान ही लाना होगा.
मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कोई भी प्रतिबंधित चीज परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह मना है.
2 कश्मीरी दोस्तों ने पहले अटेंप्ट में JEE मेन 2025 किया क्रैक, स्कोर 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा
नियमों का पालन: छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और उनका पालन करना चाहिए. उन्हें सीबीएसई सर्कुलर में बताए गए गलत तरीकों से संबंधित बदले हुए नियमों को भी पढ़ लेना चाहिए.
सोशल मीडिया के लिए नियम: छात्रों को व्हाट्सएप, टेलीग्राम, यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परीक्षाओं से संबंधित अफवाहें फैलाने या कोई भी सामग्री शेयर करने से बचना चाहिए.
12वीं क्लास के स्टूडेंट को रोजाना कितने घंटे पढ़ाई के लिए देने चाहिए?