GK Quiz: बताओ कौन सा जानवर है जिसे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
Advertisement
trendingNow12140273

GK Quiz: बताओ कौन सा जानवर है जिसे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?

General Knowledge Quiz: आज हम आपको यहां आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के सवाल बताने जा रहे हैं. जो आपके लिए काम के हो सकते हैं. 

GK Quiz: बताओ कौन सा जानवर है जिसे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?

General Knowledge Important Questions: पढ़ाई की बात हो और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि नौकरी के लिए कंप्टीटिव एग्जाम हों या फिर हायर स्टडीज के लिए होने वाले पेपर हों, जीके का सभी में अहम रोल होता है. आज हम आपको यहां आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के सवाल बताने जा रहे हैं. जो आपके लिए काम के हो सकते हैं. 

सवाल 1 - कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब 1 - मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.

सवाल 2 - हाथी का औसतन जीवन काल कितना होता है?
जवाब 2 -
हाथी का औसतन जीवन काल 57 साल होता है.

सवाल 3 - किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
जवाब 3 -
शुतुर्मुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.

सवाल 4 - किस जानवर के पेट में थैली होती है?
जवाब 4 -
कंगारू ही वो जानवर जिसके पेट में थैली होती है.

सवाल 5 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 5 -
जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल 6 - सबसे ज्यादा ताकत किस जानवर में होती है ?
जवाब 6 - 
आकार के हिसाब से देखा जाए तो ज़मीन पर हाथी और पानी मे व्हेल मछली ज्यादा ताकतवर होगी.

सवाल 7 - सबसे वजन वाला जानवर कौनसा है, जो भारत में भी पाया जाता है?
जवाब 7 - 
हाथी ही वो जानवर है जिसमें सबसे ज्यादा वजन होता है और भारत में भी पाया जाता है.

सवाल 8 - वह कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक छलांग मारता है?
जवाब 8 - 
कंगारू ही वो जानवर है जो 30 फीट तक छलांग लगा सकता है.

सवाल 9 -  ऐसा कौन सा जीव है जो कभी मरता नहीं है?
जवाब 9 - जेलीफिश वो एकमात्र ऐसा जीव है, जो कभी मरती नहीं है.

TAGS

Trending news