Vedanta Demerger: बाजार बंद होने से पहले आई वेदांता को लेकर बड़ी खबर, कल शेयर पर रखें नज़र
Advertisement
trendingNow12654244

Vedanta Demerger: बाजार बंद होने से पहले आई वेदांता को लेकर बड़ी खबर, कल शेयर पर रखें नज़र

मेटल और माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta Limited के निवेशकों और शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर है. कंपनी के डीमर्जर को लेकर शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिल गई है. गुरुवार को बाजार बंद होने से पहले ये खबर आई है.

Vedanta Demerger: बाजार बंद होने से पहले आई वेदांता को लेकर बड़ी खबर, कल  शेयर पर रखें नज़र

Vedanta Demerger: मेटल और माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी Vedanta Limited के निवेशकों और शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर है. कंपनी के डीमर्जर को लेकर शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिल गई है. गुरुवार को बाजार बंद होने से पहले ये खबर आई है. वेदांता लिमिटेड के कंपनी को पांच स्वतंत्र, क्षेत्र-विशिष्ट कंपनियों में विभाजित करने के प्रस्ताव मंजूरी का असर कंपनी के शेयरों पर दिखेगा. 20 फरवरी यानी गुरुवार के सत्र शुरुआत होने से पहले शेयर 423.50 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 422.90 रुपये पर खुला, लेकिन बाजार बंद होने से पहले आई इस खबर के बाद वेदांता के शेयर 435 रुपये के पार पहुंच गया.

वेदांता विभाजन को मिली मंजूरी  

वेदांता लिमिटेड के कंपनी को पांच स्वतंत्र, क्षेत्र-विशिष्ट कंपनियों में विभाजित करने के प्रस्ताव को शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वेदांता लिमिटेड के 99.99 प्रतिशत शेयरधारकों, 99.59 प्रतिशत ‘सिक्योरड’ ऋणदाताओं और 99.95 प्रतिशत ‘अनसिक्योरड’ ऋणदाताओं ने विभाजन के पक्ष में मतदान किया.  

वेदांता की विभाजन योजना के अनुसार, विभाजन प्रक्रिया पूरी होने पर प्रत्येक वेदांता शेयरधारक को चार नई विभाजित कंपनियों में से प्रत्येक में एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा. ये पांच कंपनियां वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर और वेदांता आयरन एंड स्टील और वेदांता लिमिटेड हैं. वेदांता लिमिटेड में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक तथा तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक हिंदुस्तान जिंक शामिल होगी. यह वेदांता के प्रौद्योगिकी क्षेत्रों सहित नए व्यवसायों के लिए ‘इनक्यूबेटर’ के रूप में भी काम करेगी. भाषा 

Trending news