इन लोगों को इस साल मिलेगी 40% तक सैलरी हाइक, जानिए किस सेक्टर में नौकरी करना है फायदा का सौदा
Advertisement
trendingNow12644997

इन लोगों को इस साल मिलेगी 40% तक सैलरी हाइक, जानिए किस सेक्टर में नौकरी करना है फायदा का सौदा

Salary Hike In 2025: इस साल देश के कॉर्पोरेट जगत में अच्छी सैलरी हाइक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक,  इस साल कुछ सेक्टर में 40 प्रतिशत तक सैलरी हाइक देखने को मिलेगी.

 

इन लोगों को इस साल मिलेगी 40% तक सैलरी हाइक, जानिए किस सेक्टर में नौकरी करना है फायदा का सौदा

Salary Hike News: अगर आप न्यू टेक्नोलॉजी या लीडरशिप रोल में काम कर रहे हैं, तो इस साल आपकी सैलरी में जबरदस्त उछाल आ सकता है. Michael Page 2025 Salary Guide की एक रिपोर्ट अनुसार, कॉर्पोरेट इंडिया में इस साल वेतन वृद्धि 6-15% के बीच रह सकती है, लेकिन कुछ उभरते हुए स्किल्स और महत्वपूर्ण लीडरशिप भूमिकाओं के लिए यह बढ़ोतरी 40% तक जा सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार, भारत का जॉब मार्केट हाल के महीनों में मजबूत हुआ है और 2024 की शुरुआत की तुलना में अब अधिक अवसर उपलब्ध हैं. आमतौर पर, भारत में वार्षिक वेतन वृद्धि 6-15% के बीच होती है, जबकि प्रमोशन के साथ मिलने वाली वेतन वृद्धि 20-30% तक हो सकती है.

हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), साइबर सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी जैसी उभरती स्किल्स के विशेषज्ञों के लिए यह बढ़ोतरी 30-40% तक हो सकती है.

देश में निवेश बढ़ने से मिल रहे नए अवसर

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल भारत में नौकरी के अवसरों में वृद्धि हुई है. प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े दर्जनों नए वैश्विक निवेशकों ने भारत में अपने परिचालन का विस्तार किया है, जिससे जॉब मार्केट और मजबूत हुआ है.

इन सेक्टर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी

PageGroup के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित अग्रवाला के अनुसार, इस साल की औसत सैलरी ग्रोथ 6-15% के बीच रहेगी, जिसमें मीडियन वृद्धि लगभग 9% होगी. हालांकि, इंडस्ट्री और स्किलसेट के आधार पर इसमें भारी अंतर देखा जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, AI, ML, साइबर सिक्योरिटी और डेटा प्राइवेसी, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंकिंग, फिनटेक और प्राइवेट इक्विटी से जुड़े प्रोफेशनल्स, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर्स (COO), मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के प्रमुख अधिकारी (Head of Manufacturing), ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) के फंक्शनल हेड्स की सैलरी में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Trending news