FD Rates In India: RBI की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग से पहले 5 बैंकों ने FD ब्याज दर में बदलाव किया है. FD पर ब्याज दरों में बदलाव करने वाले बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
Trending Photos
Bank FD Rates: वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में टैक्स छूट से राहत के बाद अब सबकी नजरें केंद्रीय बैंक RBI की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग पर टिकी हैं. रिजर्व बैंक की यह अहम बैठक 7 फरवरी को होनी है. इसी बीच 5 बैंकों ने FD ब्याज दर में बड़ा बदलाव किया है. FD पर ब्याज दरों में बदलाव करने वाले बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), एक्सिस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक और फेडरल बैंक शामिल हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB FD Rates)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 303 दिनों की नई FD स्कीम लॉन्च की है, जिस पर 7% ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 506 दिनों की नई FD स्कीम भी जोड़ी गई है, जिस पर 6.7% ब्याज मिलेगा. ये नई ब्याज दरें 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी हैं.
PNB अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.50% से 7.25% तक का ब्याज दे रहा है. 400 दिनों की FD पर सबसे अधिक 7.25% ब्याज मिल रहा है.
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Shivalik SFB)
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 22 जनवरी से FD ब्याज दरों में बदलाव किया है. सामान्य नागरिकों के लिए 3.50% से 8.80% तक ब्याज दरें तय की गई हैं. जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 9.30% तक की ब्याज दर मिलेगी. नया ब्याज दर 22 जनवरी से प्रभावी है.
कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक अब सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल तक की FD पर 3.50% से 7.50% तक का ब्याज दे रहा है. यह बैंक 375 दिन की FD पर सबसे ज्यादा 7.50% ब्याज मिल रहा है. नई दरें 2 जनवरी 2025 से प्रभावी हैं.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरें बदलाव किया है. अब 7 दिन से 10 साल की FD पर 3.50% से 7.30% तक ब्याज मिलेगा. वहीं, 456 दिन की FD पर सबसे अधिक 7.30% ब्याज दिया जा रहा है. नई दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हैं.
एक्सिस बैंक
3 करोड़ रुपये से कम के फंड के लिए एक्सिस बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है. बैंक के अनुसार लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट 27 जनवरी से प्रभावी है.