Stock market today: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 443 अंक ऊपर तो निफ्टी 131 अंक चढ़कर हुआ बंद
Advertisement
trendingNow12316624

Stock market today: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 443 अंक ऊपर तो निफ्टी 131 अंक चढ़कर हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा. बाजार अपने उच्चतम स्तरों के करीब आकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 443 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,476 और निफ्टी 131 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,141 पर बंद हुआ.

Stock market today: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 443 अंक ऊपर तो निफ्टी 131 अंक चढ़कर हुआ बंद

Stock market Updates: भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा. बाजार अपने उच्चतम स्तरों के करीब आकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 443 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,476 और निफ्टी 131 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,141 पर बंद हुआ. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन छोटे और मझोले शेयरों में लार्जकैप की अपेक्षा ज्यादा तेजी देखी गई. साथ ही वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर बैंक एवं आईटी शेयरों में लिवाली आने से सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. 

आईटी शेयरों ने दिन के दौरान बाजार को लीड किया. सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे. एनटीपीसी, एसबीआई, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 555 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 56,292 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 275 अंक या 1.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,593 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर पर

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 443.46 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,476.19 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 528.27 अंक उछलकर 79,561 पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 131.35 अंक बढ़कर 24,141.95 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 24,164 तक पहुंच गया जो पिछले कारोबारी सत्र में हासिल 24,174 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर से मात्र 10 अंक कम है.

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी दर्ज की गई.

निवेशकों की निगाहें अमेरिका के जॉब डेटा और फेड स्पीच पर

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में महंगाई कम होने के कारण निवेशकों को उम्मीद है कि फेड ब्याज दरें घटा सकती है. इसके कारण बाजार में तेजी का ट्रेंड देखने को मिला. खर्च में बढ़ोतरी होने की उम्मीद के कारण आईटी शेयरों ने भी तेज दौड़ लगाई. आने वाले समय में निवेशकों की निगाहें अमेरिका के जॉब डेटा और फेड स्पीच पर होंगी, जिससे बाजार की दिशा तय होगी.

Trending news