बाजार गिरा पर भरोसा नहीं, SIP के जरिए लगातार दूसरे महीने 26000 करोड़ से ज्यादा का निवेश
Advertisement
trendingNow12643455

बाजार गिरा पर भरोसा नहीं, SIP के जरिए लगातार दूसरे महीने 26000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर चल रहा है. सेंसेक्स धड़ाम है. बीते 6 कारोबारी दिनों में निवेशकों के 25 लाख करोड़ खाक हो चुके हैं. बाजार की गिरावट से निवेशकों का विश्वास हिला है, लेकिन इसका एसआईपी ( Systematic Investmetn Plan) पर असर नहीं दिख रहा है.

 बाजार गिरा पर भरोसा नहीं,  SIP के जरिए लगातार दूसरे महीने 26000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

SIP Investment: शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर चल रहा है. सेंसेक्स धड़ाम है. बीते 6 कारोबारी दिनों में निवेशकों के 25 लाख करोड़ खाक हो चुके हैं. बाजार की गिरावट से निवेशकों का विश्वास हिला है, लेकिन इसका एसआईपी ( Systematic Investmetn Plan) पर असर नहीं दिख रहा है. एसआईपी के जरिए बाजार में आने वाले निवेश प्रवाह पर खास असर नहीं है. जनवरी के महीने में एसआईपी इनफ्लो 26400 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले दिसंबर के महीने में इनफ्लो 26459 करोड़ रुपये के स्तर पर था.  

एसआईपी पर भरोसा कायम  

म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी लगातार दूसरे महीने 26,000 करोड़ रुपये के पार रहा. यह लगातार दूसरा मौका है जब मासिक म्यूचुअल फंड्स एसआईपी का आंकड़ा 26,000 करोड़ रुपये के पार रहा है. यह दिखाता है कि निवेशक अनुशासन के साथ लंबी अवधि के नजरिए से शेयर बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं.  

सभी ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड्स में जनवरी में 1.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो कि दिसंबर में 80,509 करोड़ रुपये पर था. सभी ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड्स की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जनवरी में बढ़कर 66.98 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो कि दिसंबर के एयूएम 66.66 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 0.49 प्रतिशत अधिक है.  

म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या में भी इजाफा हुआ है और जनवरी में यह बढ़कर 22.91 करोड़ हो गई है, जो कि दिसंबर में 22.50 करोड़ थी. हालांकि, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जनवरी में 39,687 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. यह दिसंबर में आए 41,155.9 करोड़ रुपये के निवेश से 3.6 प्रतिशत कम है।
जनवरी 2025 में लार्जकैप में 3,063.3 करोड़ रुपये का निवेश आया है. दिसंबर में यह आंकड़ा 2,010.9 करोड़ रुपये रहा था. मिडकैप कैटेगरी में 5,147.8 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया है, जो कि दिसंबर में 5,093.2 करोड़ रुपये था.  

बीते महीने स्मॉलकैप फंड्स में 5,721 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. यह दिसंबर में 4,667.7 करोड़ रुपये था. डेट फंड्स में जनवरी में रिकॉर्ड 1.28 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि इस कैटेगरी में दिसंबर में 1.27 लाख करोड़ रुपये की निकासी की गई थी. हाइब्रिड फंड्स में 8,767.5 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने 4,369.8 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.  इस कैटेगरी में सबसे अधिक निवेश आर्बिट्रेज फंड्स से हुआ, जिसमें 4,291.7 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स में सबसे अधिक निवेश हुआ. आईएएनएस

Trending news