SBI के प्रॉफि‍ट में जबरदस्‍त उछाल, फ‍िर भी टूट गया शेयर का दाम; जान‍िए क्‍यों?
Advertisement
trendingNow12634447

SBI के प्रॉफि‍ट में जबरदस्‍त उछाल, फ‍िर भी टूट गया शेयर का दाम; जान‍िए क्‍यों?

SBI Share Price: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर नेट प्रॉफ‍िट 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया.

SBI के प्रॉफि‍ट में जबरदस्‍त उछाल, फ‍िर भी टूट गया शेयर का दाम; जान‍िए क्‍यों?

SBI Q3 Result: स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) को तीसरी त‍िमाही में जबरदस्‍त फायदा होने के बावजूद इसके शेयर में ग‍िरावट देखी जा रही है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में बैंक के शेयर में आई ग‍िरावट का कारण मुनाफावसूली माना जा रहा है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर नेट प्रॉफ‍िट 84 प्रतिशत बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 9,164 करोड़ रुपये रहा था.

कुल आय बढ़कर 1,28,467 करोड़ रुपये

एसबीआई ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,28,467 करोड़ रुपये हो गई, जो गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,18,193 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 1,06,734 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,427 करोड़ रुपये हो गई. परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक ने सुधार देखा और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर 2024 के अंत में 2.07 प्रतिशत पर आ गईं, जो पिछले दिसंबर 2023 के अंत में 2.42 प्रतिशत थीं.

बैंक के एनपीए में भी आई ग‍िरावट
इसी तरह शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) भी सालाना आधार पर 0.64 प्रतिशत से घटकर 0.53 प्रतिशत रह गईं. वहीं एसबीआई समूह का इंटीग्रेटेड प्रॉफ‍िट इस अवधि में सालाना आधार पर 11,064 करोड़ रुपये से 70 प्रतिशत बढ़कर 18,853 करोड़ रुपये हो गया. एकीकृत कुल आय तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 1,53,072 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,67,854 करोड़ रुपये हो गई. बैंक के शेयर में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक का दौर देखा जा रहा है.

शेयर का हाल
एसबीआई (SBI) का शेयर बुधवार को 766 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर ग‍िरकर 751.25 रुपये तक टूट गया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 654.15 रुपये और हाई लेवल 912 रुपये है. मौजूदा शेयर प्राइस के आधार पर शेयर का मार्केट कैप ग‍िरकर 6,73,362 करोड़ रुपये पर आ गया है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर एक बार चढ़कर 770.95 रुपये तक गया. लेक‍िन बाद में यह नीचे आ गया.

TAGS

Trending news