धनतेरस पर सरकार ने भरी अपनी तिजोरी, लंदन से भारत आया 102 टन सोना
Advertisement
trendingNow12494752

धनतेरस पर सरकार ने भरी अपनी तिजोरी, लंदन से भारत आया 102 टन सोना

दिवाली से पहले सरकार के खजाने में 102 टन सोना आ गया है.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक धनतेरस पर सरकारी खजाने में 102 टन सोना शिफ्ट हुआ है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लंदन में बैंक ऑफ इंग्लैंड की तिजोरियों से 102 टन सोना भारत में शिफ्ट कर दिया है.

 धनतेरस पर सरकार ने भरी अपनी तिजोरी,  लंदन से भारत आया 102 टन सोना

India Gold Reserve: दिवाली से पहले सरकार के खजाने में 102 टन सोना आ गया है.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक धनतेरस पर सरकारी खजाने में 102 टन सोना शिफ्ट हुआ है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लंदन में बैंक ऑफ इंग्लैंड की तिजोरियों से 102 टन सोना भारत में शिफ्ट कर दिया है. सितंबर के अंत में आरबीआई के पास कुल 855 टन सोना था. इसमें से 510.5 टन देश में रखा गया था.  सितंबर 2022 से अब तक 214 टन सोना विदेश से भारत में आ चुका है. 

भारत का भरा खजाना   

भू-राजनीतिक तनावों के बीच सोने की कीमतों में उछाल जारी है, इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पास 30 सितंबर तक 854.73 मीट्रिक टन सोना था, जिसमें से 510.46 मीट्रिक टन सोना घरेलू स्तर पर था। इस तरह स्वर्ण भंडार में 102 टन की बढ़ोतरी हुई है.  अप्रैल से सितम्बर के बीच घरेलू स्तर पर रखे गए सोने में 102 टन से अधिक की वृद्धि हुई जबकि मार्च के अंत में यह 408 मीट्रिक टन था.  अप्रैल-सितंबर 2024' के अनुसार, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के पास 324.01 मीट्रिक टन सोना सुरक्षित रखा गया है, जबकि 20.26 मीट्रिक टन सोना जमा के रूप में रखा गया है. 

मूल्य के संदर्भ में (यूएसडी) कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च 2024 के अंत तक 8.15 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर अंत तक लगभग 9.32 प्रतिशत हो गई. छमाही के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार मार्च के अंत में 646.42 बिलियन डॉलर से बढ़कर सितम्बर में 705.78 बिलियन डॉलर हो गया.  भुगतान संतुलन के आधार पर अप्रैल-जून 2024 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 5.2 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जबकि अप्रैल-जून 2023 के दौरान इसमें 24.4 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई थी.  

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार (मूल्यांकन प्रभाव सहित) अप्रैल-जून 2024 के दौरान 5.6 बिलियन डॉलर बढ़ गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 16.6 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई थी.  सितम्बर के अंत तक रिजर्व बैंक की शुद्ध अग्रिम परिसंपत्ति (देय) 14.58 बिलियन डॉलर थी. जून 2023 के अंत और जून 2024 के अंत के बीच की अवधि के दौरान, बाह्य परिसंपत्तियों में 108.4 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई और बाह्य देनदारियों में 97.7 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई.  

   

TAGS

Trending news