रतन टाटा की धाकड़ गाड़ियों का बजा दुनिया में डंका, टाटा ने लॉक की बड़ी डील, मोरक्को की सेना के लिए बनाएगी बख्तरबंद गाड़ियां
Advertisement
trendingNow12454348

रतन टाटा की धाकड़ गाड़ियों का बजा दुनिया में डंका, टाटा ने लॉक की बड़ी डील, मोरक्को की सेना के लिए बनाएगी बख्तरबंद गाड़ियां

Ratan Tata:  मोरक्को की सेना के लिए बख्तरबंद गाड़ियां बनाने जा रही टाटा के लिए डील मील का पत्थर साबित होने वाली है. उस डील से न केवल टाटा को आर्थिक तौर पर मुनाफा होगा, बल्कि उसी वैश्विक छवि को भी बढ़ावा मिलेगा. इस डील से टाटा को अपनी OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर के तौर पर ग्लोबल इमेज बनाने में मदद मिलेगी. टाटा मोटर्स और डीआरडीओ इस डील को पूरा करने वाली है

tata motors

Tata Motors: रतन टाटा ने टाटासंस को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. टाटा सिर्फ देश की वैल्यूएबल कंपनियों में से एक नहीं है, बल्कि दुनियाभर में इसका कारोबार फैला है. सूई से लेकर जहाज बनाने वाली टाटा सेना को भी ताकतवर बनाती है. टाटा की गाड़ियां भारतीय सेनाओं के खेमें में शामिल है और उन्हें मजबूती देती है. अब टाटा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दूसरे देश की सेनाओं के लिए भी गाड़ियां बनाएगी. टाटा की बड़ी डील हुई है. टाटा और मोरक्को सेना के बीच आर्म्र्ड व्हीकल्स के लिए डील हुई है.

टाटा बढ़ाएगी मोरक्को सेना की ताकत  

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने  मोरक्को की सेना के लिए व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP)कॉम्बैट व्हीकल्स बनाने के लिए डील की है.  कंपनी की ओर से इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बारे में लिखा कि मोरक्को की रॉयल आर्म्ड फोर्सेस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म के बीच समझौता हुआ है.  टाटा के साथ हुई ये डील साबित करती है कि मेड इन इंडिया का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. टाटा की ये आर्मर्ड व्हीकल्स न केवल भारतीय सेना को ताकत देती है बल्कि दूसरे देश की सेनाएं भी इसका लोहा मान रही हैं.  

इस डील से टाटा को क्या फायदा 

मोरक्को की सेना के लिए बख्तरबंद गाड़ियां बनाने जा रही टाटा के लिए डील मील का पत्थर साबित होने वाली है. उस डील से न केवल टाटा को आर्थिक तौर पर मुनाफा होगा, बल्कि उसी वैश्विक छवि को भी बढ़ावा मिलेगा. इस डील से टाटा को अपनी OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर के तौर पर ग्लोबल इमेज बनाने में मदद मिलेगी. टाटा मोटर्स और डीआरडीओ इस डील को पूरा करने वाली है.  इतना ही नहीं इस डील से मेड इन इंडिया को भी बल मिलने वाला है.  

क्या है इस आर्मर्ड व्हीकल्स की खासियत  

इस डील के तहत टाटा मोटर्स और डीआरडीओ मिलकर अगले तीन सालों में भारत में बनी मेड इन इंडिया आर्मर्ड व्हीकल्स की सप्लाई मोरक्को की सेना को करने वाली है. मोरक्कों की सेनाओं को सप्लाई की जाने वाली WhAP व्हीक्ल्स पूरी तरह मेड इन इंडिया होगी. ये गाड़ियां अम्फीबियस व्हील्ड कॉम्बैट होंगी. सेना की इन गाड़ियों को विषम परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सकेगा. बर्फ हो या कीचड़ भरी सड़कें, ये गाड़ियां हर जगह काम करेगी. इतना ही नहीं माइन ब्लास्ट में भी इन आर्मर्ड व्हीकल्स को कोई नुकसान नहीं होगा. 

Trending news