रेलवे का सफर होगा अब और भी आसान, QR कोड स्कैन कर पैसेंजर खरीद सकेंगे टिकट; इन स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा
Advertisement
trendingNow12501849

रेलवे का सफर होगा अब और भी आसान, QR कोड स्कैन कर पैसेंजर खरीद सकेंगे टिकट; इन स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा

Railway Ticket: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कई प्रमुख स्टेशनों पर कैशलेस सुविधा के लिए क्यूआर कोड टिकटिंग की सुविधा शुरू की गई है. यात्री अब नकद लेनदेन के लिए लंबी कतारों से बच सकते हैं.

 

रेलवे का सफर होगा अब और भी आसान, QR कोड स्कैन कर पैसेंजर खरीद सकेंगे टिकट; इन स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा

Indian Railway: भारतीय रेलवे से सफर करना अब और भी आसान होने वाला है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत अपने पांच डिवीजनों में 588 बुकिंग काउंटरों को क्यूआर कोड मशीनों से लैस कर दिया है.
 
रेलवे से संबंधित अधिकारियों ने सोमवार को बताया है कि पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के सात जिलों और उत्तरी बिहार के पांच जिलों के 588 बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड टिकटिंग की सुविधा शुरू की गई है. इन डिजिटल बुकिंग काउंटरों में सबसे ज्यादा कटिहार में 167, अलीपुरद्वार में 96, रंगिया में 87, लुमडिंग में 175 और तिनसुकिया में 63 बुकिंग काउंटर लगाए गए हैं.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कपिंजल किशोर शर्मा के अनुसार, क्यूआर कोड से लैस बुकिंग काउंटर पांच डिवीजनों में लगाए गए हैं. ये डिवीजन हैं- कटिहार, रंगिया, अलीपुरद्वार, लुमडिंग और तिनसुकिया. रेलवे का यह कदम सुनिश्चित करता है कि NFR नेटवर्क के भीतर लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्री बिना किसी रुकावट के डिजिटल भुगतान से टिकटिंग की सुविधा ले सकते हैं.

 

किन रेलवे स्टेशनों पर होगी QR कोड टिकटिंग? 

डिजिटल बुकिंग काउंटर सबसे ज्यादा कटिहार डिविजन में 167 लगाए गए हैं. वहीं, अलीपुरद्वार में 96, रंगिया में 87, लुमडिंग में 175 और तिनसुकिया डिवीजन में 63 काउंटर लगाए गए हैं.

अधिकारी ने कहा कि बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड मशीनों की शुरूआत से त्योहार की भीड़ के दौरान यात्रियों को टिकट लेना आसान होगा. यात्री अब नकद लेनदेन के लिए लंबी कतारों से बच सकते हैं.

त्योहारी सीजन में 7600 से अधिक स्पेशल ट्रेन

रेलवे बोर्ड के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया है कि छठ और दिवाली के अवसर पर हम लोगों ने पहले साढ़े छह हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने फैसला किया था. लेकिन अब उसकी संख्या को बढ़ाकर 7,600 से अधिक कर दिया गया है. भारतीय रेलवे अक्टूबर और नवंबर के महीने में 7,700 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं. इन सभी विशेष गाड़ियों की मॉनिटरिंग का काम रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे और स्टेशन स्तर पर किया जा रहा है.

Trending news