Railway News: रेलवे एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी तैयार कर रहा है, जिसमें भीड़ नियंत्रण के सभी मौजूदा नियमों को एक जगह संकलित किया जाएगा.
Trending Photos
Indian Railway: शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की दर्दनाक घटना के बाद रेलवे सतर्क हो गया है. यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर सरकार अब सख्त कदम उठाने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार का कहा है कि भीड़भाड़ वाले 60 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नया प्लान लागू किया जाएगा.
इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों को तय समय पर ही प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा, रेलवे एक नई क्राउड मैनेजमेंट गाइडलाइन भी तैयार कर रहा है, जिससे त्योहारों और अन्य खास मौकों पर स्टेशन पर अफरा-तफरी को रोका जा सके.
60 प्रमुख स्टेशन होंगे शामिल
रेल मंत्री ने बताया कि दिल्ली, पटना, बेंगलुरु, सूरत, कोयंबटूर जैसे 60 बड़े रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है. इन जगहों पर स्टेशन के अंदर भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए यात्रियों को केवल अपनी ट्रेन के समय के हिसाब से प्लेटफॉर्म में प्रवेश दिया जाएगा. प्रयागराज रेलवे स्टेशन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान इसी तरह की व्यवस्था लागू की गई थी, जिससे यात्रियों का आवागमन सुचारु रूप से हुआ था.
नई भीड़ प्रबंधन नियमावली बनेगी
रेलवे एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी तैयार कर रहा है, जिसमें भीड़ नियंत्रण के सभी मौजूदा नियमों को एक जगह संकलित किया जाएगा. अभी तक ये नियम रेलवे के अलग-अलग सर्कुलरों में बिखरे हुए हैं, लेकिन अब इन्हें एक जगह लाकर प्रभावी बनाया जाएगा.
रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों को सीढ़ियों और अन्य संकरी जगहों पर बैठने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. हालांकि, इस पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा, लेकिन मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि ऐसा करना अन्य यात्रियों की आवाजाही में बाधा डाल सकता है और सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है.
नई दिल्ली भगदड़ मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं
जब उनसे पूछा गया कि शनिवार को हुई भगदड़ के लिए रेलवे अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं, तो उन्होंने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा. फिलहाल रिपोर्ट तैयार करने के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है, ताकि समिति के सदस्य बिना दबाव के निष्पक्ष जांच कर सकें.
रेलवे की इस नई पहल का मकसद यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाना और स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करना है, जिससे भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.