कोच में ज्यादा ऑक्सीजन, बेहतरीन डिजाइन...लोकल ट्रेन में भीड़ कम करने के लिए सरकार का मास्टर प्लान
Advertisement
trendingNow12630313

कोच में ज्यादा ऑक्सीजन, बेहतरीन डिजाइन...लोकल ट्रेन में भीड़ कम करने के लिए सरकार का मास्टर प्लान

Mumbai Rail Budget: नए कोच ज्यादा आरामदायक होंगे और उनमें भीड़ को संभालने की बेहतर व्यवस्था होगी. ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत ना हो, इसके लिए डिब्बों में ज्यादा ऑक्सीजन की सुविधा दी जाएगी. 

कोच में ज्यादा ऑक्सीजन, बेहतरीन डिजाइन...लोकल ट्रेन में भीड़ कम करने के लिए सरकार का मास्टर प्लान

Indian Railway: मुंबई लोकल में भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार नई डिजाइन वाली ट्रेनें लाने की तैयारी कर रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बताया कि मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क के लिए जल्द ही नए कोच और नई सुविधाओं से लैस लोकल ट्रेनें पेश की जाएंगी.

क्या होंगी नई ट्रेनों की खासियत?

नए कोच ज्यादा आरामदायक होंगे और उनमें भीड़ को संभालने की बेहतर व्यवस्था होगी. ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत ना हो, इसके लिए डिब्बों में ज्यादा ऑक्सीजन की सुविधा दी जाएगी. रेल मंत्री ने बताया है कि मौजूदा 3,000 लोकल सेवाओं के अलावा 10% ज्यादा यानी 300 नई सेवाएं भी चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी. 

इसके अलावा मुंबई में 300 किलोमीटर नई रेलवे पटरियां बिछाने की योजना भी बनाई गई है.  वैष्णव ने कहा कि मुंबई के लिए मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे पर 16,400 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं विभिन्न चरणों में पूरी हो रही हैं.

उत्तराखंड को 11 अमृत स्टेशन का भी तोहफा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड को 2025-26 के बजट में विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए 4,641 करोड़ का आवंटन हुआ है. इस बजट से उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को सुदृढ़ किया जाएगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चार धाम के लिए केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस 125 किलोमीटर की परियोजना का 49 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है, जिसकी कुल लागत 24 हजार 659 करोड़ रुपए है. यह सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में देवबंद-रूड़की रेल लाइन का 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है, जिसकी कुल लागत 1,053 करोड़ रुपए है और यह रेल लाइन 27.5 किलोमीटर की है. वहीं, 63 किलोमीटर की किच्छा-खटीमा रेल लाइन परियोजना 228 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी. 

(इनपुट- भाषा)

Trending news