PNB: आरबीआई की तरफ से पिछले दिनों रेपो रेट में कटौती की घोषणा की गई थी. इसके करीब दो हफ्ते बार अब पीएनबी ने ब्याज दर कम करने का ऐलान किया है. दिग्गज सरकारी बैंक की तरफ से 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है.
Trending Photos
PNB Share Price: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने होम लोन और व्हीकल लोन समेत रिटेल लोन पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की. पीएनबी (PNB) की तरफ से जारी बयान में कहा गया संशोधित दरें होम लोन, कार लोन, एजुकेशन और पर्सनल लोन समेत अलग-अलग प्रकार के लोन पर लागू होंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पांच साल के अंतराल के बाद 7 फरवरी को रेपो रेट (वह दर जिस पर बैंक केंद्रीय बैंक से उधार लेते हैं) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था.
प्रोसेसिंग फी और डॉक्यूमेंटेशन की पूरी छूट मिलेगी
ब्याज दर में कटौती के बाद, पीएनबी (PNB) ने विभिन्न योजनाओं के तहत होम लोन की दर को बदलकर 8.15 प्रतिशत कर दिया है. इसमें कहा गया, ‘ग्राहक 31 मार्च 2025 तक एडवांस प्रोसेसिंग फी और डॉक्यूमेंटेशन की पूरी छूट का फायदा उठा सकते हैं. पारंपरिक होम लोन योजना में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत सालाना से शुरू होती है और मंथली किश्त 744 रुपये प्रति लाख है.’ व्हीकल लोन के बारे में इसमें कहा गया कि नई और पुरानी दोनों कारों के फाइनेंसिंग के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत सालाना से शुरू होती है और ईएमआई 1,240 रुपये प्रति लाख जितनी कम है.
एक नहीं बैंक की तरफ से दिये जा रहे कई ऑफर
पीएनबी 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की रियायत और 1,240 रुपये प्रति लाख की शुरुआती मंथली ईएमआई की पेशकश कर रहा है. इसमें कहा गया, ग्राहक 120 महीने तक की लंबी री-पेमेंट टेन्योर का फायदा उठा सकते हैं और एक्स-शोरूम प्राइस का 100 प्रतिशत फाइनेंसिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. एजुकेशन लोन के मामले में न्यूनतम कार्ड दर घटाकर 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दी गई है.
ग्राहक निर्बाध डिजिटल प्रोसेस के जरिये 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं, जिससे शाखा में जाने या कागजी कार्रवाई की जरूरत खत्म हो जाती है. संशोधित दर 11.25 प्रतिशत से शुरू होती है. पीएनबी ने कहा कि नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी हैं. इस महीने की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आरबीआई (RBI) की नीतिगत दर कटौती के अनुरूप होम लोन सहित रिटेल लोन पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी.