UPI को बढ़ाने पर NPCI की नजर, सीईओ बोले 30 करोड़ लोगों को कर सकते हैं ऑनबोर्ड
Advertisement
trendingNow12606434

UPI को बढ़ाने पर NPCI की नजर, सीईओ बोले 30 करोड़ लोगों को कर सकते हैं ऑनबोर्ड

असबे ने कहा, 'डिजिटल पेमेंट अब जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं. मुझे नहीं लगता कि हम नकदी की ओर वापस जा रहे हैं.' आगे कहा कि यूपीआई सभी द‍िग्‍गजों की तरफ से यूज की जाने वाली आधारभूत संरचना बन गई है.

UPI को बढ़ाने पर NPCI की नजर, सीईओ बोले 30 करोड़ लोगों को कर सकते हैं ऑनबोर्ड

NPCI: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दिलीप असबे ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में 10 गुना वृद्धि की क्षमता है. जल्द ही 20 से 30 करोड़ और लोग डिजिटल पेमेंट के दायरे में आ जाएंगे. दिलीप असबे ने कहा कि भारत डिजिटल पेमेंट क्रांति के मुहाने पर है. एनपीसीआई (NPCI) चीफ ने 19वें भारत डिजिटल शिखर सम्मेलन (IDS) के एक सत्र के दौरान कहा, 'हमें 20-30 करोड़ अन्य लोगों को डिजिटल भुगतान के दायरे में लाने के लिए आरबीआई, सरकार और इकोसिस्टम से समर्थन की जरूरत है.'

हम नकदी की तरफ वापस नहीं जा रहे

सम्मेलन का आयोजन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने आईटी मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया था. असबे ने कहा, 'डिजिटल पेमेंट अब जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं. मुझे नहीं लगता कि हम नकदी की ओर वापस जा रहे हैं.' आगे कहा कि यूपीआई सभी द‍िग्‍गजों की तरफ से यूज की जाने वाली आधारभूत संरचना बन गई है, चाहे वे वित्तीय सेवाओं या अन्य उद्योगों में फिनटेक स्टार्टअप हों.

UPI को आगे बढ़ाने के प्रयासों को प्रोत्साहन मिला
अस्बे के मुताबिक, 'पिछले 8-10 साल में यूपीआई के इन्फ्रास्ट्रक्चर लेयर में बदलने की यात्रा काफी शानदार रही है. आरबीआई और सरकार का समर्थन निरंतर इनोवेशन को आगे बढ़ाने में अहम रहा है. यह समर्थन समय के साथ केवल मजबूत हुआ है, जिससे यूपीआई को और आगे बढ़ाने के प्रयासों को प्रोत्साहन मिला है.'

रुपे के विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि रुपे कार्ड नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है और इसमें भारत के सबसे बड़े कार्ड नेटवर्क में से एक बनने की क्षमता है. एनपीसीआई प्रमुख ने कहा, "फिलहाल, रुपे के पास क्रेडिट कार्ड बाजार में लगभग 16-17 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और हमारा लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में इसे बाजार में एक बराबर का खिलाड़ी बनाना है.' (IANS) 

TAGS

Trending news