भगदड़ के बाद बड़ा फैसला! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की ब्रिकी पर रोक, काउंटर रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow12649634

भगदड़ के बाद बड़ा फैसला! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की ब्रिकी पर रोक, काउंटर रहेंगे बंद

शनिवार, 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मचे भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. देश की राजधानी के रेलवे स्टेशन पर मचे इस भगदड़ ने रेलवे की नाकामियों की पोल खोल दी. भगदड़ के बाद ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए रेलवे खुद को तैयार करने में जुट गया है.

  भगदड़ के बाद बड़ा फैसला! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की ब्रिकी पर रोक, काउंटर रहेंगे बंद

Delhi Railway Station: शनिवार, 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मचे भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. देश की राजधानी के रेलवे स्टेशन पर मचे इस भगदड़ ने रेलवे की नाकामियों की पोल खोल दी. भगदड़ के बाद ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए रेलवे खुद को तैयार करने में जुट गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को बंद कर दिया है.  हादसे के बाद भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की सेल को बंद कर दिया गया है. 

हालांकि  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि  भीड़ कम होते ही प्लेटफॉर्म टिकट फिर से शुरू कर दिया जाएगा.क्राउड कंट्रोल के मकसद से प्लेटफॉर्म टिकट को फिलहाल अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.  हालांकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन मोड से आप अभी भी ले सकते हैं. 

अगले हफ्ते तक के लिए ये फैसला लिया गया है. अगले हफ्ते के बाद भीड़ की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा.  बता दें कि शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 पर अनियंत्रित भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई थी. प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर भगदड़ की बड़ी वजह बनी . इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं.  

 

Trending news