Multibagger Stock: कभी 2 रुपये में भी नहीं खरीद रहे थे लोग, अब 2700 रुपये के पार पहुंचा शेयर का दाम, 131761% का धमाकेदार रिटर्न
Advertisement
trendingNow11348284

Multibagger Stock: कभी 2 रुपये में भी नहीं खरीद रहे थे लोग, अब 2700 रुपये के पार पहुंचा शेयर का दाम, 131761% का धमाकेदार रिटर्न

Share Market Tips: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है. इनमें कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं जो लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऐसे शेयर निवेशकों को भी बढ़िया रिटर्न कमाने का मौका देते हैं.

पैसा

Share Price: शेयर बाजार (Share Market) में कई सारे ऐसे शेयर भी हैं जिन्होंने कम वक्त में ही दमदार रिटर्न दिया है. ऐसे शेयर एक बार जब भागना शुरू करते हैं तो लोगों की पहुंच से भी काफी दूर निकल जाते हैं. ऐसे शेयर को मल्टीबैगर शेयर भी कहा जाता है. शेयर बाजार में कई सारे ऐसे मल्टीबैगर शेयर मौजूद हैं जिन्होंने निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया. इन्हीं में से एक शेयर SRF भी शामिल है. SRF के शेयर ने लॉन्ग टर्म में लोगों को काफी बेहतर मुनाफा कमाकर दिया है.

शेयर में तेजी

SRF Limited केमिकल सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी है, जिसके शेयर में पिछले कुछ सालों में तेजी देखने को मिली है. एक वक्त था जब कंपनी के शेयर की कीमत 2 रुपये थी. 1 जनवरी 1999 को SRF Share Price 2.06 रुपये पर था. हालांकि अब इस शेयर की कीमत 2700 रुपये के पार पहुंच चुकी है.

दिखाई लंबी रेस

साल 2014 में SRF के शेयर ने 50 रुपये का आंकड़ा पार किया और इसी साल शेयर का दाम 150 रुपये के पार भी पहुंचा. इसके बाद SRF ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बढ़ता ही गया. साल 2019 में शेयर का दाम 500 रुपये के भी पार निकल गया और साल 2020 में इसने 1000 रुपये का आंकड़ा भी छू लिया.

धमाकेदार रिटर्न

वहीं अब साल 2022 में शेयर लगातार ऊंचाई छू रहा है. SRF का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 2773.35 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 1973.10 रुपये है. फिलहाल 12 सितंबर को ये शेयर 2725 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं 2 रुपये से लेकर 2700 रुपये के सफर में इस शेयर ने करीब 1,31,761% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news