Stock Market LIVE: लाल न‍िशान के साथ खुला शेयर बाजार, होली के जश्‍न के साथ हरे न‍िशान पर हुआ बंद
Advertisement
trendingNow12168684

Stock Market LIVE: लाल न‍िशान के साथ खुला शेयर बाजार, होली के जश्‍न के साथ हरे न‍िशान पर हुआ बंद

Share Market Latest News Hindi Live:  ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही है. जापान में Nikkei पहली बार 41,000 के पार निकला. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

Stock Market LIVE: लाल न‍िशान के साथ खुला शेयर बाजार, होली के जश्‍न के साथ हरे न‍िशान पर हुआ बंद
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live:  ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही है. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी तेजी है. कल डाओ जोंस, एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी रिकॉर्ड ऊंपर पर बंद हुए. जापान में Nikkei पहली बार 41,000 के पार निकला. वहीं, क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

 

22 March 2024
15:47 PM

Share Market Closing Bell
मारुत‍ि के शेयर में सबसे ज्‍यादा तेजी, 12336 रुपये पर बंद
इंफोस‍िस के शेयर में तीन प्रत‍िशत की ग‍िरावट, 1508 रुपये पर आया
सेंसेक्‍स 190 अंक की तेजी के साथ 72831 अंक पर पहुंचा
बैंक न‍िफ्टी, न‍िफ्टी 50 और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी तेजी

 

15:38 PM

हरे न‍िशान के साथ शेयर बाजार बंद
शुक्रवार सुबह ग‍िरावट के साथ खुले शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के अंत में तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 190.75 अंक चढ़कर 72,831 अंक पर बंद हुआ. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 84 प्‍वाइंट चढ़कर 22,096 अंक पर आ गया.

14:51 PM

Share Market Update: 73000 के पार न‍िकला सेंसेक्‍स
Stock Market Jump: शेयर बाजार में दोपहर से शुरू हुई तेजी का स‍िलस‍िला जारी है. कारोबारी सत्र के दौरान बाजार बंद होने से करीब 40 म‍िनट पहले इसमें तेजी देखी गई. इस दौरान सेंसेक्‍स 400 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 73,000 के पार न‍िकल गया. न‍िफ्टी भी 22,156 अंक पर कारोबार कर रहा है.

14:13 PM

Hindustan Zincहिंदुस्तान जिंक के बांटने की योजना खारिज
Hindustan Zinc Split Plan: भारत सरकार की तरफ से वेदांता ग्रुप की खनन कंपनी हिंदुस्तान जिंक को अलग-अलग यून‍िट में बांटने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. एक अध‍िकारी ने इस बारे में जानकारी दी. सरकार ह‍िन्‍दुस्‍तान ज‍िंक में सबसे बड़ी माइनोर‍िटी शेयर होल्‍डर है. इसमें सरकार की 29.54 प्रत‍िशत की हिस्सेदारी है.

13:39 PM

Gensol Engineering: जेनसोल इंजीन‍ियर‍िंग को 520 करोड़ का ऑर्डर
Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में सोलर एनर्जी प्रोजेक्‍ट स्थापित करने के लिए 520 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. जेनसोल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह ऑर्डर राज्य की एक अग्रणी बिजली उत्पादन इकाई से म‍िला है. इसमें कहा गया, 'इस परियोजना में महाराष्ट्र में 500 एकड़ में 100 मेगावाट एसी /135 मेगावाटपी ग्राउंड-माउंट सौर पीवी बिजली परियोजना का विकास शामिल है.' इसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है.

12:55 PM

Gold Silver Price: सोना और चांदी में ग‍िरावट
Gold Silver Price Today: र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. https://ibjarates.com के अनुसार शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोना करीब 700 रुपये टूटकर 66245 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी करीब 1300 रुपये ग‍िर गई और इसे 73787 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखा गया.

12:27 PM

Share Market Live: ग‍िरकर खुले शेयर बाजार में लौटी तेजी
Share Market Update: शुक्रवार सुबह ग‍िरकर खुले शेयर बाजार में दोपहर के समय तेजी देखी जा रही है. सुबह करीब 400 अंक ग‍िरकर खुले सेंसेक्‍स को अब हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर में सेंसेक्‍स करीब 200 अंक चढ़कर 72,839 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह न‍िफ्टी 76 अंक चढ़कर 22000 के पार न‍िकल गया.

11:52 AM

IT Shares: आईटी शेयरों में आई बड़ी गिरावय

आज आईटी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर 5.62 प्रतिशत, विप्रो का शेयर 4.24 प्रतिशत, एलटीआईमाइंडट्री का शेयर 4.17 प्रतिशत और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज का शेयर 4.13 प्रतिशत गिरा है. इंफोसिस के शेयर में 3.70 प्रतिशत की गिरावट आई, टेक महिंद्रा के शेयर में 3.57 प्रतिशत की गिरावट आई और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में 2.97 प्रतिशत की गिरावट आई.

11:43 AM

Gensol engineering share price: जेनसोल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस

कंपनी को 520 करोड़ का ऑर्डर मिला है. महाराष्ट्र में सोलर PV प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के जरिए 100 MWAC प्रोजेक्ट का डेवलमेंट किया जाएगा. आज बाजार में शेयरों में तेजी बनी हुई है. जेनेसोल के शेयर्स आज 4.42 फीसदी की तेजी के साथ 918.40 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. 

10:51 AM

Gold-Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर प्राइस टुडे

गोल्ड की कीमतों में लगातार रैली जारी है. गोल्ड ने कल एमसीएक्स पर रिकॉर्ड बनाया था. आज यानी शुक्रवार को सोने का भाव 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 66160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 74627 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

09:42 AM

Sensex Top Gainer Stocks: सेंसेक्स टॉप गेनर स्टॉक्स 

  • सन फार्मा
  • टाइटन
  • भारती एयरटेल
  • एक्सिस बैंक
  • आईटीसी
09:41 AM

Sensex Top losers Stocks: सेंसेक्स के टॉप लूजर स्टॉक्स

  • एचसीएल टेक 
  • विप्रो
  • इंफोसिस
  • टेक महिंद्रा
  • टीसीएस
09:39 AM

Share Market Opening:  शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

आज शेयर मार्केट की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 214.57 अंकों की गिरावट के साथ 72,426.62 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 52.65 अंकों की गिरावट के साथ 21,959.30 के लेवल पर है. 

09:13 AM

Tata Chemicals Limited Share Price: टाटा केमिकल्स शेयर प्राइस

आज बाजार में टाटा केमिकल्स के शेयरों पर फोकस देखने को मिल सकता है. टाटा केमिकल्स लिमिटेड (Tata Chemicals Limited) को इनकम टैक्स विभाग ने भारी-भरकम जुर्माने का नोटिस भेजा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर की ओर से 103,63,48,806 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

09:08 AM

Stock Market Pre Opening: स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग

>> प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 409.53 अंक नीचे फिसलकर 72,231.66 के लेवल पर
>> इसके अलावा निफ्टी 22,011.95 के लेवल पर नजर आ रही है. 

08:58 AM

Crude Oil Price Today: कच्चे तेल का भाव- 

>> कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
>> WTI Crude का भाव 80.51 डॉलर प्रति बैरल पर है.
>> ब्रेंट क्रूड का भाव 85.18 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

Trending news