Aam Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश करेंगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया है कि संसद में बजट पर चर्चा 13 फरवरी तक चलेगी और 10 मार्च के बाद भी इस पर बहस जारी रहेगी.
Trending Photos
Union Budget 2025 Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025 पेश करेंगी. बजट से पहले 24 जनवरी को पारंपरिक हलवा सेरेमनी आयोजित की गई, जिसके बाद बजट दस्तावेजों को सील कर दिया गया. हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न सेक्टर्स और आम लोगों को सरकार से कई उम्मीदें हैं. खासतौर पर महंगाई से राहत और टैक्स में कटौती को लेकर जनता की निगाहें इस बजट पर टिकी हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार आम जनता और विभिन्न सेक्टर्स की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है और आगामी बजट में किन बड़े फैसलों की घोषणा की जाती है. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया है कि संसद में बजट पर चर्चा 13 फरवरी तक चलेगी और 10 मार्च के बाद भी इस पर बहस जारी रहेगी.
Aam Budget 2025 Live Updates: आम बजट 2025 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...