TS Kalyanaraman Networth: जब इस शख्स ने 12 साल की उम्र में काम करना शुरू किया होगा तो उसने खुद भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन वह हजारों करोड़ की कंपनी का मालिक बनेगा. लेकिन उनकी मेहनत और दूरदर्शी सोच ने ऐसा कमाल किया कि आज वह देश के अरबपतियों में शामिल हैं.
Trending Photos
Who is TS Kalyanaraman: देश के अरबपतियों में से तमाम ऐसे हैं जिनका बचपन सामान्य गुजरा और उन्होंने परिवार का खर्च चलाने के लिए कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया था. इनमें से कुछ ने अपने फैमिली बिजनेस से जुड़कर काम करना शुरू कर दिया और बाद में अपनी कंपनियां शुरू कर दीं. आज हम आपको ऐसे ही अरबपति की कहानी के बारे में बताएंगे जिन्होंने 12 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बिजनेस को इतना आगे बढ़ा दिया कि आज वह 277 आउटलेट के साथ एक गोल्ड ज्वैलरी चेन के मालिक हैं.
कल्याणरमन देश की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक
अगर आप भी ऐसे शख्स का नाम जानने के इच्छुक हैं तो आपको बता दें इनका नाम है टीएस कल्याणरमन (TS Kalyanaraman), वह कल्याण ज्वैलर्स के एमडी हैं. 77 साल के इस अरबपति ने 12 साल की उम्र से लेकर 1993 तक अपनी फैमिली के टेक्सटाइल बिजनेस में काम किया. इसके बाद उन्होंने ज्वैलरी चेन की सीरीज शुरू की. 11 फरवरी को बंद हुए कारोबार सत्र के तहत उनके कल्याण ज्वैलर्स का मार्केट कैप 53703 करोड़ रुपये है. आज कल्याणरमन देश की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक हैं.
32964 करोड़ रुपये की नेटवर्थ
कल्याणरमन की नेटवर्थ 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 32964 करोड़ रुपये है. उनके ज्वैलरी बिजनेस की जड़ें करीब 100 साल पुराने टेक्सटाइल स्टोर से हैं, उस समय दुकान को उनके दादा ने साउथ इंडिया में शुरू किया था. वह हिंदू पुजारियों के परिवार से थे. वारबर्ग पिन्कस ने साल 2014 में कल्याण ज्वैलर्स में निवेश किया था. इसके सात साल बाद कंपनी को साल 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट किया गया. उनके बेटे राजेश और रमेश कंपनी के बोर्ड में हैं.
ये सितारे करते हैं कल्याण ज्वैलर्स का प्रचार
आज कल्याण ज्वैलर्स को अपने स्टार-स्टडेड मार्केटिंग कैंपेन के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन-जया बच्चन (Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इस ब्रांड से जुड़े हैं. कल्याणरमन के पास रिटेल में 46 साल और ज्वैलरी इंडस्ट्री में 26 साल का अनुभव है. उन्होंने त्रिशूर के श्री केरल वर्मा कॉलेज से बीकॉम किया है.
अगस्त 2024 में कल्याणरमन ने वारबर्ग पिन्कस से कंपनी में 2.4 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी. उन्होंने कम आमदनी वाले परिवारों के लिए 2,000 घर बनाने के लिए हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया.