Bengaluru Airport: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु की 1.5 करोड़ की आबादी के लिए मेट्रो और उपनगरीय रेलवे नेटवर्क के विस्तार को बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि रेलवे की टीम ने इस परियोजना का खाका तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा.
Trending Photos
Indian Railway: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक अब ट्रेन से भी सफर किया जा सकेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को घोषणा की कि रेलवे हवाई अड्डे तक ट्रेन कनेक्टिविटी का विकल्प देने की योजना बना रहा है. हालांकि, इसे लागू करने से पहले कुछ तकनीकी चुनौतियों को हल करना जरूरी है, जिस पर रेलवे की टीम काम कर रही है.
मंत्री ने बताया कि वर्तमान में हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए मेट्रो, सड़क और उपनगरीय रेलवे की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन रेलवे अब एक नया विकल्प देने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने पिछली यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद हवाई अड्डे से ट्रेन से आए थे और यह सफर महज 40-45 मिनट में आरामदायक तरीके से पूरा हो गया.
रेलवे का खाका तैयार
हालांकि, इस परियोजना में रेल फ्लाईओवर बनाने जैसी कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रेलवे की टीम ने इस परियोजना का खाका तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा.
वैष्णव ने बेंगलुरु की 1.5 करोड़ की आबादी के लिए मेट्रो और उपनगरीय रेलवे नेटवर्क के विस्तार को बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े शहर के लिए एक मजबूत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली आवश्यक है और इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर तेजी से काम करना होगा. उन्होंने इस दिशा में रेलवे की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना के लिए ट्रेन की आपूर्ति रेलवे द्वारा की जाएगी.
लाखों लोगों को होगा फायदा
बेंगलुरु शहर के चारों ओर रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर भी काम चल रहा है. रेल मंत्री ने बताया कि इस योजना को अब अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही इसके क्रियान्वयन की घोषणा की जाएगी. इससे शहर के लाखों लोगों को फायदा होगा और हवाई अड्डे तक यात्रा करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा.