अंबानी के स्कूल से पढ़ाई, यूट्यूब चैनलों से करोड़ों की कमाई, 22 की उम्र में YouTuber बने रणवीर अल्लाहबादिया की दौलत जान चौंधिया जाएंगी आंखें
Advertisement
trendingNow12640385

अंबानी के स्कूल से पढ़ाई, यूट्यूब चैनलों से करोड़ों की कमाई, 22 की उम्र में YouTuber बने रणवीर अल्लाहबादिया की दौलत जान चौंधिया जाएंगी आंखें

मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में फंस गए हैं. कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो के नए एपिसोड रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसा सवाल कर लिया कि वो ट्रोल हो गए. इतना ही नहीं उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कर लिया गया है.

 अंबानी के स्कूल से पढ़ाई, यूट्यूब चैनलों से करोड़ों की कमाई, 22 की उम्र में YouTuber बने रणवीर अल्लाहबादिया की दौलत जान चौंधिया जाएंगी आंखें

Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में फंस गए हैं. कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो के नए एपिसोड रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसा सवाल कर लिया कि वो ट्रोल हो गए. इतना ही नहीं उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कर लिया गया है. नेता से लेकर अभिनेता तक हॉलीवुड स्टार्स से लेकर बिजनेसमैन, एस्ट्रोलॉजर समेत अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज लोगों के इंटरव्यू लेते नजर आ चुके रणवीर अल्लाहबादिया अपने पाडकास्ट, स्टाइलिश लुक और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. करोड़ों की कमाई और लग्जरी लाइफ जीने वाले रणवीर 22 साल की उम्र से ही वीडियो बना रहे हैं.  

रणवीर अल्लाहाबादिया क्या बोल गए 

 कॉमेडियन समय रैना ने शो में रणवीर ने कंटेस्टेंट से विवादित सवाल पूछ लिया. उन्होंने  पूछा, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?' इस सवाल के चलते रणवीर लोगों के निशाने पर आ गए.  उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कर ली गई है. 

कैसे शुरू किया यूट्यूब  

2 जून 1993 को मुंबई में जन्मे रणवीर ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. द्वारकादास जीवनलाल संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में बी.टेक की पढ़ाई के बाद 22 साल की उम्र में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया.  वो 7 यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिनमें से एक Beerbiceps भी है.  उनके चैनलों पर1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स है.  

कितनी होती है यूट्यूब से कमाई  

कोईमोई  के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया अपने चैनल बीयरबाइसेप्स समेत बाकी यू्ट्यूब चैनलों से करीब 35 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा उनकी कमाई में यूट्यूब विज्ञापन, रॉयल्टी, ब्रांड प्रमोशन जैसे कई सोर्स है. साल 2024 में उनकी कुल संपत्ति 60 करोड़ रुपये आंकी गई. वह Monk Entertainment के सह-संस्थापक भी हैं.  करोड़ों की कमाई करने वाले रणवीर अल्लाहाबादिया करोड़ों की कमाई के साथ लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं. उनका मुंबई में खुद का घर है. इसके अलावा उनके पास स्कोडा कोडियाक कार है. जिसकी कीमत करीब 39.99 लाख रुपये है.  

Trending news