Indian Railways: कैब‍िनेट ने अप्रूव क‍िया 17951, कर्मचारी मांग रहे 46159 रुपये का बोनस, क्‍या है पूरा खेल?
Advertisement
trendingNow12469826

Indian Railways: कैब‍िनेट ने अप्रूव क‍िया 17951, कर्मचारी मांग रहे 46159 रुपये का बोनस, क्‍या है पूरा खेल?

Railway Employees Bonus: वैष्णव ने कहा था क‍ि कैबिनेट ने 78 दिन का बोनस मंजूर करने का फैसला किया है. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 में रेलवे का प्रदर्शन भी 'बहुत अच्छा' रहा है. इस दौरान 1,588 मिलियन मीट्रिक टन माल लोड किया गया.

Indian Railways: कैब‍िनेट ने अप्रूव क‍िया 17951, कर्मचारी मांग रहे 46159 रुपये का बोनस, क्‍या है पूरा खेल?

7th Pay Commission: केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने प‍िछले द‍िनों घोषणा की थी क‍ि कैब‍िनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए परफारमेंस ल‍िंक्‍ड बोनस स्‍कीम को मंजूरी दे दी. बोनस देने में सरकार की तरफ से करीब 2,029 करोड़ रुपये खर्च क‍िया जाएगा. उन्होंने बताया क‍ि यह बोनस हर बार की तरह 78 दिन की सैलरी के बराबर होगा और इसका फायदा 11.72 लाख कर्मचारियों को दिया जाएगा. एक प्रेस नोट में यह भी बताया गया क‍ि प्रत्‍येक कर्मचारी को 78 दिन के ल‍िए अधिकतम 17,951 रुपये का बोनस द‍िया जाएगा.

कैब‍िनेट अप्रूव कर चुकी 78 द‍िन का बोनस

प्रेस नोट में बताया गया क‍ि बोनस ट्रैक मेंटीनेंस, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्‍न‍िश‍ियन, टेक्‍न‍िश‍ियन हेल्‍पर और अन्य ग्रुप सी के कर्मचार‍ियों समेत अलग-अलग कैटेगरी के कर्मचार‍ियों को द‍िया जाएगा. बोनस की गणना के लिए, इनपुट-आउटपुट को 50% वेटेज दिया जाता है. वैष्णव ने कहा था क‍ि कैबिनेट ने 78 दिन का बोनस मंजूर करने का फैसला किया है. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 में रेलवे का प्रदर्शन भी 'बहुत अच्छा' रहा है. इस दौरान 1,588 मिलियन मीट्रिक टन माल लोड किया गया और करीब 6.7 बिलियन यात्रियों ने यात्रा के लिए ट्रेन का यूज क‍िया.

सातवें वेतन आयोग के आधार पर बोनस देने की मांग
लेक‍िन इससे पहले रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव से सातवें वेतन आयोग के बेस पर बोनस देने की मांग की थी. भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह ने बताया था क‍ि मौजूदा बोनस छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये महीने के ह‍िसाब से है. लेक‍िन सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है और यह सैलरी कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से मिल रही है. उन्‍होंने इसे रेलवे कर्मचार‍ियों के साथ सालों से चला आ रहा अन्‍याय बताया था.

रेलवे कर्मचार‍ियों को म‍िलता है 78 दिन का बोनस
IREF की तरफ कहा गया क‍ि सरकारी निर्देशों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की बेस‍िक सैलरी के बराबर PLB बोनस मिलना चाहिए. लेक‍िन मौजूदा भुगतान 7,000 रुपये के आधार पर 17,951 रुपये क‍िया जाता है. सिंह ने बताया क‍ि सातवें वेतन आयोग के तहत रेलवे में न्यूनतम बेस‍िक सैलरी 18,000 रुपये है. इसलिए 17,951 रुपये बोनस बहुत कम है. उन्‍होंने बताया क‍ि 18,000 रुपये बेस‍िक सैलरी के ह‍िसाब से 78 दिन का बोनस 46,159 रुपये होता है.

इस तरह हो जाता 28,200 रुपये का फायदा!
अगर सरकार की तरफ से सातवें वेतन आयोग के अनुसार 78 द‍िन का बोनस द‍िया जाता तो प्रत्‍येक कर्मचारी को कम से कम (46,159-17,951)=28,208 रुपये का फायदा होता. रेलवे कर्मचारी संघ की तरफ से पत्र के माध्‍यम से क‍िये गए अनुरोध में कहा गया क‍ि भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ आपसे र‍िक्‍वेस्‍ट करता है क‍ि सभी रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी ल‍िंक्‍ड बोनस की कैलकुलेशन सातवें वेतन आयोग की सैलरी के अनुसार करें.

Trending news