Twitter Layoffs: अब ऑफ‍िस कलीग ही देगा आपकी रेट‍िंग, एलन मस्‍क ने कहा-अपना रोल जस्‍ट‍िफाई करो
Advertisement
trendingNow12290958

Twitter Layoffs: अब ऑफ‍िस कलीग ही देगा आपकी रेट‍िंग, एलन मस्‍क ने कहा-अपना रोल जस्‍ट‍िफाई करो

टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से दी जानकारी में कहा क‍ि कंपनी में जरूरत से ज्‍यादा कर्मचारी थे. इसलिए कर्मचार‍ियों को उनके काम के आधार पर री-साइज करना जरूरी था.

Twitter Layoffs: अब ऑफ‍िस कलीग ही देगा आपकी रेट‍िंग, एलन मस्‍क ने कहा-अपना रोल जस्‍ट‍िफाई करो

Elon Musk News: टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से दी जानकारी में कहा क‍ि कंपनी में जरूरत से ज्‍यादा कर्मचारी थे. इसलिए कर्मचार‍ियों को उनके काम के आधार पर री-साइज करना जरूरी था.

  1. Twitter Layoffs News: एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ट्विटर को साल 2022 में खरीदा. इसके बाद कंपनी को कई बदलाव से गुजरना पड़ा. इसे खरीदने के बाद पहले उन्‍होंने मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर एक्स (X) कर दिया. इसके बाद कंपनी के 6000 कर्मचारियों को निकाल दिया, जो क‍ि कुल कर्मचारियों का करीब 80 परसेंट है. इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान मस्क की तरफ से एक्स की ज‍िम्‍मेदारी संभालते वक्त किया गया था. प‍िछले कुछ महीनों में दुनिया की दूसरी टेक कंपनियों में भी इसी तरह कर्मचारियों की छंटनी देखने को म‍िल रही है.
  2. मस्क ने कंपनी को लेकर कई कड़े फैसले ल‍िये
  3. मस्क ने ट्व‍िटर की डील 44 अरब डॉलर में की थी. इसे खरीदने के बाद उन्होंने कंपनी को लेकर कई कड़े फैसले ल‍िये. नतीजा यह हुआ क‍ि कुछ ही महीनों में उन्होंने ट्विटर के आधे से ज्‍यादा कर्मचारियों को निकाल दिया. बाकी कर्मचारियों को उन्‍होंने कठिन और लंबे समय तक काम करने के लिए तैयार रहने के ल‍िए कहा. साथ ही उन्होंने स्टीव डेविस और जेम्स मस्क को यह देखने के लिए बुलाया कि क्या मौजूदा कर्मचारी कंपनी के लिए फायदेमंद हैं.
  4. कर्मचार‍ियों को काम के आधार पर री-साइज करना जरूरी था
    ट्विटर के कर्मचारियों को अपने काम को जस्‍ट‍िफाई करने के ल‍िए कहा गया है और एम्‍पलाई को एक-दूसरे को रेट करने के ल‍िए कहा गया है. इसके आधार पर यह तय क‍िया जाएगा क‍ि उनके साथ काम करने वाले लोगों को कंपनी में रखना चाहिए या नहीं. टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से दी जानकारी में कहा क‍ि कंपनी में जरूरत से ज्‍यादा कर्मचारी थे. इसलिए कर्मचार‍ियों को उनके काम के आधार पर री-साइज करना जरूरी था.
  5. छंटनी ने कंपनियों के लिए एक नया रास्ता बना दिया
    अक्टूबर 2022 में एलन मस्क की तरफ से ट्विटर कर्मचारियों की छंटनी की खबर सामने आने के बाद निवेशक ब्रैड गर्स्टनर ने फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को लिखा Google से लेकर मेटा तक, ट्विटर और उबर जैसी कंपनियां कम कर्मचारियों के साथ भी उतना ही रेवेन्यू हासिल कर सकती हैं. टेक्नोलॉजी निवेशक डेविड फ्रीडबर्ग ने कहा कि एलन मस्क की तरफ से ट्विटर में की गई कर्मचारियों की छंटनी ने 'सिलिकॉन वैली की कंपनियों के लिए एक नया रास्ता बना दिया है. बहुत सी कंपनियां अब सोचेंगी कि उन्हें भी शायद अपने यहां और कर्मचारियों को कम करना चाहिए.'
  6. डेविड फ्रीडबर्ग की बात कुछ हद तक सच भी साबित हुई है. ट्विटर में कटौती के बाद मेटा, अमेजन और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या कम की. एक रिपोर्ट के अनुसार इन कंपनियों ने 2022 में 165,269, 2023 में 263,180 और अब तक इस साल 96,551 कर्मचारियों को निकाला है.

Trending news