Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है. 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा ने महिलाओं के लिए सम्मान योजना का वादा किया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता ने इस योजना के पहले किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है.
Trending Photos
Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी है. 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा ने महिलाओं के लिए सम्मान योजना का वादा किया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता ने इस योजना के पहले किस्त की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली की महिलाओं की होली से पहले 2500 रुपये का तोहफा मिलेगा.
दिल्ली की मुख्यमंत्री का ऐलान
दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिलाओं को 2500 रुपये देने को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली से पहले की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने के अपने वादे जल्द पूरा करेगी.
कब मिलेगी पहली किस्त
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं को मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणीपत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी. अपने वादे के मुताबिक अब भाजपा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं को इसकी पहली किस्त दे सकती हैं.
क्या है दिल्ली महिला समृद्धि योजना
भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में महिला समृद्धि योजना का वादा किया था. इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को पूरे 2500 रुपये देने का वादा किया गया. हालांकि यह स्कीम दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए नहीं है, बल्कि सिर्फ गरीब महिलाओं के लिए है. इसके लिए फॉर्म जारी किए गए. इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की पात्र महिला नागरिकों को वित्तीय सहायता पहुंचाना है. इस योजना के तहत डीबीटी के तहत रकम सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसपर की जाएगी.
क्या है योग्यता
महिला दिल्ली की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
महिला नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
वार्षिक पारिवारिक आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए.
आवेदक कर्ता वर्तमान या पूर्व सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए.
उसे पेंशन या अन्य सरकारी लाभ प्राप्त नहीं करना चाहिए.
कैसे करें आप्लाई
दिल्ली महिला समृद्धि योजना के लिए फॉर्म के लाभ भरना होगा. दिल्ली महिला समृद्धि योजना फॉर्म की मदद से महिला नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकती है. आवेदन के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. जैसे कि....
आधार कार्ड
राशन कार्ड
पता प्रमाण
मोबाइल नंबर
बैंक अकाउंट नंबर