'सरकार ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा...', कारोबार‍ियों ने बजट का क‍िया स्वागत
Advertisement
trendingNow12627159

'सरकार ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा...', कारोबार‍ियों ने बजट का क‍िया स्वागत

कारोबार‍ियों ने बजट की तारीफ करते हुए कहा, 'वित्त मंत्री ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है. देश की इकोनॉमी में म‍िड‍िल क्‍लास का बड़ा योगदान है. 12 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को आयकर से छूट देकर सरकार ने इकोनॉमी केा बड़ा प्रोत्साहन देने का काम किया है. आने वाले समय में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.'

'सरकार ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा...', कारोबार‍ियों ने बजट का क‍िया स्वागत

FM Nirmala Sitharaman Budget Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट शनिवार को संसद में पेश किया. इस बार के बजट में गरीब और मध्यम वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है. उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय वालों को आयकर से छूट दिए जाने की महत्वपूर्ण घोषणा की. मध्यम वर्ग के लोग एवं व्यापारियों ने बजट के बारे में बात की और इसकी सराहना की. अग्रणी उद्योग संगठन 'एसोचैम' के जम्मू-कश्मीर काउंसिल के अध्यक्ष माणिक बत्रा ने बजट की तारीफ करते हुए कहा, 'वित्त मंत्री ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है. देश की इकोनॉमी में म‍िड‍िल क्‍लास का बड़ा योगदान है. 12 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को आयकर से छूट देकर सरकार ने इकोनॉमी केा बड़ा प्रोत्साहन देने का काम किया है. आने वाले समय में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.'

एमएसएमई इंड‍ियन इकोनॉमी की रीढ़

जम्मू-कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि बजट में जम्मू-कश्मीर के लिए क्या खास है, अभी नहीं पता. जब डिटेल बजट जाएगा, तो पता चलेगा कि जम्मू-कश्मीर के लिए क्या खास रखा गया है. पिछले बजट के बाद जम्मू-कश्मीर में बहुत निवेश हुआ था, ऐसे में इस बार भी हमें उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'एमएसएमई इंड‍ियन इकोनॉमी की रीढ़ है. जीडीपी में ये करीब 36 प्रतिशत योगदान देते हैं. पहले से ही करीब 5.5 करोड़ एमएसएमई रजिस्टर्ड हैं और सलाना सात करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं. एमएसएमई के लिए फाइनेंस सुलभ किया गया है. 10 लाख पंजीकृत माइक्रो इंड्रस्टी को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, जिसके तहत वे पांच लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इससे काफी फायदा होगा.'

सरकार से जिस बजट की उम्मीद, उससे भी अच्छा बजट
'एसोचैम' के जम्मू-कश्मीर काउंसिल के को-चेयरमैन भूपेश गुप्ता ने बताया, 'सरकार से हमें जिस बजट की उम्मीद थी, यह उससे भी अच्छा बजट है. टैक्स स्लैब की बात की जाए तो हमें उम्मीद थी कि कर छूट को आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा, लेकिन सरकार ने इसका दायरा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है. यह उम्मीदों से भरा बजट रहा. उन्होंने किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नए एयरपोर्ट खोलने की घोषणा की है. बजट में हर क्षेत्र को कवर करने की कोशिश की गई है.'

सरकार के दिए गए सबसे अच्छे बजट में से एक
बजट को लेकर सीए आदित्य सूरी ने कहा, 'इस बार का बजट केंद्र सरकार के दिए गए सबसे अच्छे बजट में से एक है. बजट का मुख्य फोकस मध्यम वर्ग पर है, जिसमें 12 लाख रुपये तक की आय वालों को आयकर से छूट दी गई है. इससे मध्यम वर्ग की बचत बढ़ेगी.' मिगसन ग्रुप के एमडी यश मिगलानी ने कहा क‍ि प्राइवेट सेक्‍टर में निवेश बढ़ाना और लोगों की उम्मीदों को मजबूत करना घर खरीदने और व्यापार बढ़ाने में मदद करेगा. इसका असर र‍ियरएस्‍टेट सेक्‍टर पर भी पड़ेगा. म‍िड‍िल क्‍लास के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उससे लोगों को टैक्‍स में बड़ी राहत म‍िलेगी और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. सरकार का यह कदम मजबूत और भविष्य के लिए मजबूत इकोनॉमी की नींव रखेंगे. इससे रियल एस्टेट में भी निवेश बढ़ेगा.

बजट से घर खरीदने वालों को बढ़ावा म‍िलेगा
गंगा रियल्टी के जीएमडी विकास गर्ग ने बजट पर प्रत‍िक्र‍िया देते हुए कहा क‍ि हम बजट 2025 का स्वागत करते हैं. यह रियलएस्टेट सेक्‍टर खासतौर पर घर खरीदने वालों को बढ़ावा देगा. 12 लाख तक की आमदनी म‍िड‍िल क्‍लास को सबसे बड़ी राहत देगा. यह बढ़ी हुई आमदनी पहली बार घर खरीदने वालों को सशक्त बनाएगी, जिससे घर खरीदना आसान होगा. इसका असर र‍ियलएस्‍टेट सेक्‍टर पर पड़ेगा. (इनपुट एजेंसी) 

Trending news