Trending Photos
Budget 2025: आपके घर तक ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय हो या कैब चलाने वाले ड्राइवर हो, बजट में वित्त मंत्री ने इन लोगोंके लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने बजट 2025-26 में देश के गिग वर्कर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े डिलीवरी ब्वॉय, कैब ड्राइवरों के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने गिग वर्कर्स की पहतान और रजिस्ट्रेशन की योजना और उनकी सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी, हेल्थकेयर बिनिफिट्स का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान से 1 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार एक करोड़ ‘गिग’ श्रमिकों की सहायता के लिए ई-श्रम मंच पर पहचान पत्र और पंजीकरण की व्यवस्था करेगी. ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए डिलिवरी सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारी आदि गिग कर्मियों की श्रेणी में आते हैं. केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए एक योजना लागू की जाएगी. उन्होंने कहा, ऑनलाइन मंच के ‘गिग’ वर्कर ‘न्यू एज’ सेवा अर्थव्यवस्था को बहुत गतिशीलता प्रदान करते हैं. उनके योगदान को मान्यता देते हुए हमारी सरकार ई-श्रम पोर्टल पर उनके पहचान पत्र और पंजीकरण की व्यवस्था करेगी. सीतारमण ने कहा कि ऐसे श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस उपाय से करीब एक करोड़ श्रमिकों को सहायता मिलने की संभावना है.
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि अगले वर्ष तक मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीट जोड़ी जाएंगी, जबकि उसके अगले पांच वर्षों में 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी. सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डेकेयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा भी प्रदान करेगी. भाषा