Budget 2025: शुक्रवार को शेयर मार्केट में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.76 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ.
Trending Photos
Share Market: शनिवार को आम बजट पेश होने से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. मार्केट में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,500.57 और निफ्टी 258.90 अंक या 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,508.40 पर था.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 997.95 अंक या 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,172 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 350 अंक या 2.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,910.50 पर था.
कल पेशा किया जाएगा आम बजट
आम बजट 2025-26 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को 11 बजे पेश किया जाएगा. आज वित्त मंत्री द्वारा संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पेश किया गया, जिसमें अनुमान जताया गया कि वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.3 से लेकर 6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.
ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी समेत सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
इन कंपनियों के शेयर ने किया धमाल
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे. सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और आईटीसी होटल्स टॉप लूजर्स थे.
कैपिटलमाइंड रिसर्च में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, कृष्णा अप्पला ने कहा, "इस कारोबारी हफ्ते की समाप्ति मिलीजुली हुई है. शुरुआत में मंदी देखने को मिली थी और फिर बाद में रिकवरी हुई. यह दिखाता है कि बजट से पहले निवेशक सतर्क बने हुए हैं."
बजट में इन सेक्टर्स पर होगी नजर
बाजार के अन्य जानकारों के मुताबिक, केंद्रीय बजट घोषणाओं के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है और जिन प्रमुख क्षेत्रों पर नजर रहेगी, उनमें रेलवे, बुनियादी ढांचा, उर्वरक, कपड़ा और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) आदि शामिल हैं.
शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. सुबह 9:34 पर सेंसेक्स 106.57 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,866 और निफ्टी 59.80 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,306 पर था.