Banks Holidays: द‍िसंबर में 18 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, क‍िसी काम की प्‍लान‍िंग से पहले देख लें पूरी ल‍िस्‍ट
Advertisement
trendingNow11971602

Banks Holidays: द‍िसंबर में 18 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, क‍िसी काम की प्‍लान‍िंग से पहले देख लें पूरी ल‍िस्‍ट

RBI Holidays Calender: बैंक की ब्रांच से क‍िसी भी प्रकार का काम है तो आपको इसे न‍िपटाने के ल‍िए पहले से प्‍लान‍िंग करनी होगी, वरना आपको नुकसान हो सकता है. इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि आपको छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी हो.

Banks Holidays: द‍िसंबर में 18 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, क‍िसी काम की प्‍लान‍िंग से पहले देख लें पूरी ल‍िस्‍ट

Banks holiday in December 2023 : फेस्‍ट‍िव सीजन के साथ ही नवंबर का महीना भी पूरा होने वाला है. बैंक की स्‍ट्राइक और छुट्टियों के कारण इस महीने में कई द‍िन बैंकों ब्रांच बंद रहेंगी. अगर आपका अगले महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप इसके ल‍िए अभी से प्‍लान‍िंग कर लीज‍िए. छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट देखकर अभी से की गई प्‍लानिंग से आप क‍िसी भी प्रकार की परेशानी से बच पाएंगे. छुट्ट‍ियों के अलावा बैंक यूनियनों ने दिसंबर में 6 दिन की हड़ताल का आह्वान क‍िया है. इसके अलावा द‍िसंबर में बैंकों की शन‍िवार रव‍िवार के अवकाश के साथ छह 18 द‍िन की छुट्ट‍ियां हैं.

राज्‍यों के ह‍िसाब से अलग-अलग छुट्ट‍ियां

हालांक‍ि आपको यह ध्‍यान रखना होगा क‍ि बैंकों की ये छुट्ट‍ियां राज्‍यों और क्षेत्रों के ह‍िसाब से अलग-अलग हैं. आपको बैंक की ब्रांच से क‍िसी भी प्रकार का काम है तो आपको इसे न‍िपटाने के ल‍िए पहले से प्‍लान‍िंग करनी होगी, वरना आपको नुकसान हो सकता है. इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि आपको छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी हो. छुट्ट‍ियों के दौरान आप नेट बैंक‍िंग के जर‍िये अपना काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं दिसंबर 2023 में बैंको की छुट्टियां के बारे में-

दिसंबर 2023 की बैंकों की छुट्ट‍ियां
1 दिसंबर 2023- राज्य उद्घाटन दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंकों का अवकाश रहेगा.
3 दिसंबर 2023- महीने के पहले रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्‍ट‍िवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
9 दिसंबर 2023- महीने का दूसरा शनिवार और बैंकों का अवकाश रहेगा.
10 दिसंबर 2023- रविवार के कारण दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.
12 दिसंबर 2023- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों का अवकाश रहेगा.
13 दिसंबर 2023- लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14 दिसंबर 2023- लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों का अवकाश रहेगा.
17 दिसंबर 2023- रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
18 दिसंबर 2023- मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा.
19 दिसंबर 2023- मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों का अवकाश रहेगा.
23 दिसंबर 2023 : महीने का चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
24 दिसंबर 2023 : रविवार के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी.
25 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के कारण देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
26 दिसंबर 2023 : क्रिसमस सेलेब्रेशन के चलते मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे.
27 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के चलते नागलैंड में बैंकों का अवकाश.
30 दिसंबर 2023 : यू किआंग नांगबाह के मद्देनजर मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे.
31 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.

Trending news