LIBRA Cryptocurrency: LIBRA ने लॉन्च होते ही क्रिप्टो मार्केट में तहलका मचा दिया. महज दो घंटे के अंदर 50,000 से ज्यादा वॉलेट होल्डर बन गए. कई निवेशकों ने अपने पैसे डोनाल्ड ट्रंप के मीमकॉइन $TRUMP से निकालकर LIBRA में निवेश कर दिये.
Trending Photos
Argentina Share Market Update: जरा सोचिए, आपको अचानक ऐसी खबर मिलती है जिससे लगता है कि निवेश किया तो बड़ा प्रॉफिट हो सकता है. लेकिन कुछ देर बार ही आपको अहसास होता है कि यह गलतफहमी के अलावा कुछ नहीं था. कुछ ऐसे ही हालात अर्जेंटीना में बन गए, वहां के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई ने एक मीमकॉइन LIBRA का प्रमोशन किया. यह उनकी खुद की तैयार की गई क्रिप्टोकरेंसी नहीं थी. उन्होंने इसे देश की इकोनॉमी को बूस्ट देने और छोटी कंपनियों को फंडिंग देने का जरिया बताया. फिर क्या था, निवेशकों ने इसे हाथोंहाथ लिया और इसका मार्केट कैप 5 अरब डॉलर तक पहुंच गया. लेकिन यह खुशी कुछ ही देर में काफूर हो गई.
LIBRA का धमाकेदार आगाज
LIBRA ने लॉन्च होते ही क्रिप्टो मार्केट में तहलका मचा दिया. महज दो घंटे के अंदर 50,000 से ज्यादा वॉलेट होल्डर बन गए. कई निवेशकों ने अपने पैसे डोनाल्ड ट्रंप के मीमकॉइन $TRUMP से निकालकर LIBRA में निवेश कर दिये. इसका असर यह हुआ कि $TRUMP का मार्केट कैप 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा नीचे आ गया. लेकिन यह क्रेज ज्यादा देर नहीं चला और कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रपति मिलेई ने चौंकाने वाला बयान दे दिया.
राष्ट्रपति ने किया प्रमोशन से इनकार
कुछ घंटों के बाद ही जेवियर मिलेई की तरफ से अचानक एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि उनका इस टोकन से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने इस पोस्ट में माना कि जल्दबाजी में LIBRA का प्रमोशन कर दिया और इसके बारे में सही से रिसर्च भी नहीं की गई थी. इस खुलासे के बाद उन्होंने LIBRA के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया. इस खबर से निवेशकों में हड़कंप मच गई और उन्होंने तेजी से अपना पैसा मार्केट से निकालना शुरू कर दिया.
LIBRA की कीमत में 90% की गिरावट
मिलेई का बयान आने के बाद LIBRA की कीमत तेजी से नीचे आने लगी. क्रिप्टो डेटा प्लेटफॉर्म DexScreener के अनुसार जो टोकन पहले 4.50 डॉलर तक पहुंच गया था, वह कुछ ही घंटों के बाद $0.50 पर आ गया. इसके साथ इसका मार्केट कैप 4.5 अरब डॉलर से भी ज्यादा घट गया. क्रिप्टो एक्सपर्ट्स के अनुसार यह घटना रिटेल ट्रेडिंग के इतिहास की सबसे तेज और बड़ी गिरावट में से एक मानी जा रही है. अचानक हुए उतार-चढ़ाव से कई निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. इस घटना से मीमकॉइन कल्चर की अस्थिरता सामने आती है. महज एक ट्वीट बाजार में कितन उथल-पुथल मचा सकता है.