पहले रेलवे के और अब TRAI के चेयरमैन बने अनिल लाहोटी, आखिर कौन है ये शख्स?
Advertisement
trendingNow12085177

पहले रेलवे के और अब TRAI के चेयरमैन बने अनिल लाहोटी, आखिर कौन है ये शख्स?

TRAI Chairman Anil Kumar Lohati: सरकार ने रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का चेयरमैन नियुक्त किया है. 

पहले रेलवे के और अब TRAI के चेयरमैन बने अनिल लाहोटी, आखिर कौन है ये शख्स?

TRAI Chairman Anil Kumar Lohati: सरकार ने रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का चेयरमैन नियुक्त किया है. अनिल लाहोटी को 3 सालों के लिए ट्राई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. पिछले साल सितंबर में पूर्व चेयरमैन पीडी वाघेला का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ट्राई चेयरमैन का हाई-प्रोफाइल पद खाली था. मीनाक्षी गुप्ता (मैंबर) ने अंतरिम रूप से इस अतिरिक्त कार्यभार को संभाल रखा था. 

बता दें 8 दिसंबर को, DoT ने छह महीने में दूसरी बार इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इसके आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर थी.  TRAI पद का कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो तब तक रहती है. 

रेस में कौन-कौन है शामिल?

ट्राई के  उम्मीदवारों की लिस्ट में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पूर्व सचिव, अजय प्रकाश साहनी का भी नाम शामिल था. इसके अलावा पूर्व पावर सेक्रेटरी संजीव सहाय और दूरसंचार विभाग (DoT) में टेक्नोलॉजी के पूर्व सदस्य एके तिवारी भी इस रेस में शामिल थे.

आखिर कौन हैं अनिल कुमार लाहोटी?

अनिल इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के 1984 बैच के अधिकारी है. यह पूर्व में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं. अनिल कुमार ने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर से सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ ग्रेजुएशन किया है और रुड़की विश्वविद्यालय (आईआईटी, रुड़की) से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग किया है.

कई क्षेत्रों में किया है काम

भारतीय रेलवे में अपने 35 से भी ज्यादा सालों के करियर के दौरान, मध्य, उत्तरी, उत्तर मध्य, पश्चिमी और पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर काम किया है. उन्होंने कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय, पिट्सबर्ग, USA में स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट और लीडरशिप प्रोग्राम में ट्रेनिंग भी ली है. 

Trending news