Reliance Power Share Price Today: आर पावर के शेयरों में एक बार फिर से ऊपर सर्किट लगा है. रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिला है. दिसंबर तिमाही में हुए मुनाफे आज सुबह-सुबह ही आरपावर के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए.
Trending Photos
Anil Ambani R power Share: उद्योगपति अनिल अंबानी के अच्छे दिनों की वापसी होने लगी है. रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी से उन्हें तगड़ा मुनाफा हुआ है. कभी कंगाली के कगार पर पहुंच चुके अनिल अंबानी अब मुनाफा कमा रहे हैं. उनकी कंपनी रिलायंस पावर ( Reliance Power) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 420000000 रुपये का मुनाफा हुआ है. मुनाफा होने के साथ ही रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी लौट रही है.
रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी
तिमाही नतीजों के बाद RELIANCE POWER LTD. के शेयर आज खबर लिखे जाने तक 6.69% की तेजी के साथ 42.56 रुपये पर पहुंच गए. आर पावर के शेयरों में एक बार फिर से ऊपर सर्किट लगा है. रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त मुनाफा देखने को मिला है. दिसंबर तिमाही में हुए मुनाफे आज सुबह-सुबह ही आरपावर के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए.
कितना कमाया मुनाफा
बुधवार को अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के नतीजे सामने आए. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (दिसंबर तिमाही) के नतीजे जारी किए थे. आरपावर के नतीजों के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट 41.95 करोड़ रुपये रहा. जबकि इसी तिमाही में पिछले साल कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जिस रफ्तार से कंपनी को नए ऑर्डर मिल रहे हैं, कंपनी अपना घाटा कम करती जा रही है कि आरपावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी लौट रही है.
आर पावर ने निवेशकों को कितना दिया रिटर्न
कभी निवेशकों को कंगाल कर रही आर पावर के शेयर अब निवेशकों को मालामाल बना रहे हैं. अगर पिछले 6 महीने का रिटर्न देखें तो ये करीब 40 फीसदी रहा है, वहीं एक साल का रिटर्न 60 फीसदी से ज्यादा रहा है. शेयर का 52 हफ्ते का ऑल टाइम हाई 54.25 रुपये रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी को मिल रहे नए ऑर्डर और घटते कर्ज की बदौलत रिलायंस पावर के शेयरों का मुनाफा बढ़ सकता है.