Army Day Sale: आर्मी डे के मौके पर टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस शानदार ऑफर लेकर आई है. एयरलाइन के ऑफर के तहत देश के 37 शहरों का सफर आधे रेट पर कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा ऑफर-
Trending Photos
Air India Express Army Day Offer: अगर आपकी फैमिली में या आप खुद इंडियन आर्मी या अर्धसैनिक बल के जवान हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) आर्मी डे (Army Day) के मौके पर जवानों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. एयरलाइन ने आर्मी डे के मौके पर देश के डिफेंस एंड पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के लिए फ्लाइट किराये में 50 प्रतिशत छूट का ऐलान किया है. जवानों को यह छूट भारतीय सेना दिवस के मौके पर दी जा रही है. एयरलाइन की इस सुविधा के तहत टिकट की बुकिंग आज ही के दिन यानी 15 जनवरी को ही करानी होगी.
कैसे उठाएं छूट का फायदा
एयर लाइन की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि यह ऑफर केवल 15 जनवरी, 2025 को की गई बुकिंग के लिए उपलब्ध है. ऑफर के तहत टिकट बुक कराने पर आप 15 जनवरी से 31 मार्च, 2025 के बीच यात्रा कर सकते हैं. डिफेंस एंड पैरामिलिट्री फोर्स के जवान अपनी और डिपेंडेंस की टिकट बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट airindiaexpress.com पर या मोबाइल ऐप के जरिये कर सकते हैं. टिकट बुकिंग की सुविधा एयरलाइन के iOS या Android ऐप पर भी मिलेगी. ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको प्रोमो कोड 'DEFENCE' का यूज करना होगा.
इन शहरों के लिए भर सकेंगे उड़ान
यह छूट एयरलाइन के देश के भीतर उड़ान भरने वाले सभी 37 शहरों के लिए लागू होगी. 37 शहरों में सेना, वायु सेना और नौसेना के महत्वपूर्ण केंद्र भी शामिल हैं. उदाहरण के लिए, सेना के प्रमुख केंद्रों जैसे जयपुर, कोलकाता, लखनऊ और पुणे; वायु सेना के प्रमुख केंद्रों जैसे दिल्ली और तिरुवनंतपुरम और नौसेना के प्रमुख केंद्रों जैसे कोच्चि, मुंबई, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर (जो चिल्का नौसेना बेस की सर्विग करता है) को भी इस छूट का फायदा मिलेगा. आपको बता दें एयरलाइन की तरफ से डिफेंस से जुड़ जवानों को सालभर फ्री में प्रियोरिटी बोर्डिंग की भी सुविधा देती है. इस छूट का फायदा सेना से रिटायर होने वाले जवान भी उठा सकते हैं.
एयरलाइन के पास 90 से भी ज्यादा विमान
एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से दी जाने वाली छूट से सैनिक अपने परिवार की भी बुकिंग करा सकते हैं. हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. एयरलाइन ने अपने विमान के उड़ान भरने वाले शहरों की संख्या 50 से ज्यादा कर दी है. नए शहरों की लिस्ट में बैंकॉक, फुकेत और श्री विजया पुरम (पोर्ट ब्लेयर) जैसे नए शहर शामिल किये गए हैं. इस समय एयरलाइन के पास 90 से भी अधिक विमान हैं. इससे पहले एयरलाइन की तरफ से नौसेना दिवस के मौके पर भी एक स्पेशल छूट का ऐलान किया गया था.