DA Hike Latest News: शुक्रवार शाम 6.30 बजे कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक होनी है. सरकार ने इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
Trending Photos
7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते का इंतजार आज पूरा होने वाला है. इस बार केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ते के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज शाम इस पर ऐलान किया जाएगा. शुक्रवार शाम 6.30 बजे कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक होनी है. सरकार ने इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
38 प्रतिशत के हिसाब से मिल रहा महंगाई भत्ता
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलता है. इसमें इस बार चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी है. जिसके बाद यह बढ़कर 42% हो जाएगा. इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाना है. अभी यह साफ नहीं है कि बढ़ा हुआ डीए और एरियर मार्च की सैलरी में दिया जाएगा या नहीं. सूत्रों का दावा है कि सरकार मार्च से बढ़ा हुआ डीए देगी. लेकिन जनवरी और फरवरी के एरियर को अप्रैल महीने में दिया जाएगा.
महंगाई भत्ते में 4.40% की बढ़ोतरी
आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद शाम के समय इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा. कैबिनेट की मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय की तरफ से बढ़े हुए महंगाई भत्ते के आदेश को नोटिफाई किया जाएगा. महंगाई के चार्ट को देखें तो जुलाई 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक एआईसीपीआई इंडेक्स में 2.6 प्वाइंट की तेजी आई है. इसमें कुल महंगाई भत्ते में 4.40% की बढ़ोतरी हुई है.
4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ना तय
दिसंबर 2022 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ना तय है. लेकिन इसका असर फायदा तब मिलेगा जब अप्रूवल मिल जाएगा. 4 प्रतिशत के उछाल के साथ केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में 720 रुपये प्रति महीने का इजाफा होगा. अधिकतम सैलरी रेंज के लिए यह इजाफा 2276 रुपये प्रति महीना होगा. लेवल-3 की न्यूनतम बेसिक सैलरी रेंज 18,000 रुपये पर कैलकुलेशन करने पर...
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए
42% महंगाई भत्ता होने पर लेवल-3 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए
नोट: 7th pay commission के आधार पर महंगाई भत्ते का यह आंकड़ा टेंटेटिव है. डीए में इजाफा होने के बाद फाइनल कैलकुलेशन बढ़ सकती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे